Paris Olympics 2024 new viewership record India: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश दुनिया के तमाम एथलीट्स ने भाग लिया था। इस बार के ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच हुआ। ओलंपिक 2024 में किसी ने गोल्ड मेडल जीता तो किसी ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं मनु भाकर ने एक ओलंपिक में दो मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। इसके अलावा जेविलन थ्रो मुकाबले में पाकिस्तान खिलाड़ी अरशद नदीम ने नया रिकॉर्ड कायम किया। कई खिलाड़ियों ने नए-नए कीर्तिमान रचे। वहीं, अब पेरिस ओलंपिक 2024 ने भारत में व्यूअरशिप के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है और पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक ने भारत में बनाया व्यूअरशिप का नया रिकॉर्डआपको बता दें कि भारत में वायकॉम18 के पास पेरिस ओलंपिक को प्रसारित करने के राइट्स थे। भारत में 17 करोड़ से अधिक दर्शकों ने जियो सिनेमा पर ओलंपिक देखा, वहीं, स्पोर्ट्स18 नेटवर्क भी फैंस ने ओलंपिक का लुत्फ उठाया। पेरिस ओलंपिक का 1500 करोड़ मिनट से अधिक का वॉच-टाइम रहा, यह भारत में एक नया रिकॉर्ड है।वायाकॉम18 डिजिटल के सीईओ किरण मणि ने पेरिस ओलंपिक 2024 का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से दर्शकों ने पेरिस ओलंपिक 2024 को देखा है, उससे समझ आ रहा है कि भारतीय फैंस क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी पसंद कर रहे हैं। फैंस को हमारी ओलंपिक कवरेज के जरिए स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री, दिलचस्प कहानी देखने को मिली।भारत के हिस्से में आए 6 मेडलपेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में सिर्फ 6 मेडल ही आये। ओलंपिक में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। जहां भारत को 10 से अधिक मेडल की उम्मीद थी, वहीं मात्र 6 मेडल में संतोष करना पड़ा। एक सिल्वर, पांच ब्रॉन्ज मेडल ही मिल पाए। भारत ने पेरिस में 117 एथलीट का दल भेजा था। भारत को निशानेबाजी (शूटिंग) में सबसे ज्यादा तीन मेडल मिले। स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने दो मेडल जीतकर इतिहास रचा। जेवलिन थ्रो मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। अमन सहरावत ने कुश्ती में कांस्य हासिल किया। भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई।