Paris Paralympics 2024 Medal Tally : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान भारत को सिर्फ 6 मेडल मिले थे। सबको उम्मीद थी कि टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड टूट जाएगा और इस बार भारत को 10 से ज्यादा मेडल मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत के एथलीट सिर्फ 6 ही मेडल जीत पाए। बैडमिंटन, बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग में भारत को पदक ही नहीं मिला। हालांकि पेरिस पैरालंपिक में भारत के साथ ऐसा नहीं है। यहां पर भारतीय एथलीट्स लगातार मेडल जीत रहे हैं और पेरिस ओलंपिक के खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है।भारत को अब तक 3 स्वर्ण पदक समेत मिले कुल 14 मेडलपेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट अभी तक कुल मिलाकर 14 मेडल जीत चुके हैं। इनमें से 3 गोल्ड आए हैं, जबकि 5 सिल्वर और 6 कांस्य पदक मिले हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए थे लेकिन पैरालंपिक में भारतीय एथलीट ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। सबसे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया और उसके बाद मेंस बैडमिंटन में नितेश कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा सुमित अंटिल ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।बैडमिंटन, एथलेटिक्स और शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने किया कमालओलंपिक में भारत को शूटिंग में सबसे ज्यादा तीन पदक मिले थे। मनु भाकर ने दो मेडल अपने नाम किए थे। पैरालंपिक में भी कुल मिलाकर 4 मेडल भारत को शूटिंग से मिले, जिसमें से अवनि लेखरा का एक गोल्ड भी रहा। ओलंपिक के दौरान बैडमिंटन में भारत को एक भी पदक नहीं मिल पाया था। पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और चिराग-सात्विक जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया था लेकिन पैरालंपिक में कहानी बिल्कुल अलग रही। यहां पर भारतीय शटलर्स ने दमदार प्रदर्शन किया और कुल 4 मेडल बैडमिंटन में भारत को दिलाया। IAS अधिकारी सुहास जो नोएडा के पूर्व डीएम भी रह चुके हैं, उन्होंने भी सिल्वर मेडल बैडमिंटन में अपने नाम किया।एथलेटिक्स में भी भारतीय पैरालंपियन का जलवा देखने को मिला है। ट्रैक एंड फील्ड में प्रीति पंवार ने अकेले दो कांस्य पदक जीत लिए। जबकि सुमित अंटिल ने जैवलिन थ्रो में भारत का परचम लहराया। नीरच चोपड़ा भले ही इस बार गोल्ड मेडल से चूक गए थे लेकिन सुमित नहीं चूके और रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। कुल मिलाकर भारत पदक तालिका में 14वें स्थान पर आ गया है।