Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है। इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारत के 84 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। भले ही भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए हो लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी पैरा एथलीटों से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। पिछली बार 5 भारतीय पैरा एथलीटों ने गोल्ड मेडल जीते थे। पिछली बार के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल, कृष्णा नागर और अवनी लेखरा इस बार फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं।यहां देखें भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल29 अगस्तबैडमिंटन (दोपहर 12:00 बजे)ताइक्वांडो में K44 - 47 किग्रा (दोपहर 1:30 बजे)C-1 3000 मीटर परस्यूट में साइकिलिंग (शाम 4:25 बजे)30 अगस्तR2 10 मीटर राइफल शूटिंग (दोपहर 12:30 बजे)डिस्कस F55 इवेंट (दोपहर 1:30 बजे)P1-10 मीटर पिस्टल SH1 (दोपहर 2:45 बजे)R4 मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल (शाम 5 बजे)शॉट पुट F37 (रात 12:20 बजे)31 अगस्त10 मीटर राइफल स्टैंडिंग SH1 (दोपहर 1 बजे)C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल साइकिलिंग इवेंट (दोपहर 1:49 )टेबल टेनिस महिला डबल्स WD10 (दोपहर 1:30 बजे)P2 10 मीटर पिस्टल SH1 (दोपहर 3:30 बजे)आर्चरी (शाम 7:00 बजे)बैडमिंटन (शाम 7:30 बजे)रोइंग (दोपहर 2:40 बजे)1 सितंबरआर3-मिक्स्ड 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 (दोपहर 1 बजे)शॉट पुट एफ40 (दोपहर 3:09)हाई जंप एफ47 (रात 10:58 बजे)200 मीटर टी35 (रात 11:08 बजे)1500 मीटर टी11 राउंड 12 सितंबरपी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल इवेंट (दोपहर 12:30 बजे)1500 मीटर - T11 फाइनलजेवलिन F64 फाइनल (रात 10:30 बजे)400 मीटर T20 - राउंड 13 सितंबरआर्चरी- नॉकआउट और पदक स्पर्धाएंआर8 - 50 मीटर राइफल 3पी एसएच1 (क्वालीफिकेशन और फाइनल)शॉट पुट इवेंट में एफ34 फाइनल400 मीटर टी20 फाइनलटी63 फाइनल (रात 11:40 बजे)जेवलिन थ्रो एफ46 फाइनल (रात 12:10 बजे)4 सितंबरसाइकिलिंगआर्चरी नॉकआउट (दोपहर 12:30 बजे)P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1शॉट पुट F46 फाइनल (दोपहर 1:35 बजे)क्लब थ्रो F51 फाइनल100 मीटर T12 राउंड 15 सितंबरR6 मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 (दोपहर 1 बजे)मिक्स्ड तीरंदाजी टीम रिकर्व ओपन (दोपहर 1:30 बजे)जूडो एथलीटपावरलिफ्टर फाइनलशॉट पुट F35 फाइनल (रात 11:49)6 सितंबरWS3 सिंगल्सजैवलिन में F54 फाइनल400 मीटर T47 राउंड 1हाई जंप T64शॉटपुट F57 फाइनल200 मीटर T12 राउंड 1पावरलिफ्टरकैनोई7 सितंबरसाइकिलिंगस्वीमिंगWS4 सिंगल्सकैनोईजैवलिन थ्रो F41 फाइनल200 मीटर T12 फाइनल, 400 मीटर T47 फाइनल8 सितंबरसिंगल 200 मीटर-KL1 इवेंट