PV Sindhu shared romantic pictures with her husband: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पिछले साल शादी के बंधन में बंधी, फिलहाल वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। 22 दिसंबर 2024 को पीवी सिंधु ने बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई संग शादी रचाई थी। सिंधु ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है। ना ही वे किसी पहचान की मोहताज हैं और ना ही उनके पास पैसों की कमी है पीवी सिंधु दुनिया की सबसे अमीर बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। बैडमिंटन खेल का जिक्र होते ही पीवी सिंधु का नाम जुबां पर आता है। इसी बीच पीवी सिंधु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने हसबैंड और करीबी जनों के साथ नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं पीवी सिंधु की इंस्टाग्राम पोस्ट।पीवी सिंधु ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरेंसोमवार शाम पीवी सिंधु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने पति वेंकट संग रोमाटिंक पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं वेकटेंश दत्ता के साथ- साथ पीवी सिंधु ने अपनी करीबी लोगों के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेन्ड किया। सिंधु अपने खुशनुमा पल की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखती हैं कि जीवन में सबसे अच्छी चीजें वे लोग हैं जिन्हें आप प्यार करते हैं, वे स्थान जहां आप जाते हैं और वे यादें जो आप बनाते हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने खिलाड़ी की तारीफ करते हुए लिखा कि बहुत सुन्दर तस्वीरें। यह भी दर्शाता है कि जब आप प्रियजनों के साथ होते हैं, तो सादगी भी भव्य लगती है। कोई हार्ट इमोजी शेयर कर तारीफ कर रहा है तो कोई नई जोड़े की तस्वीर पर नजरबट्टू की इमोजी शेयर कर रहा है।पीवी सिंधु की तस्वीरों पर फैन ने लुटाया प्यार (photo credit: instagram/pvsindhu1)60 करोड़ की मालकिन हैं पीवी सिंधुआपको बता दें कि पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में जन्मीं पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसर्ला वेंकट सिंधु हैं। ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी पीवी सिंधु ने अपने करियर में अब तक अच्छा खासा पैसा भी कमाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीवी सिंधु की टोटल नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है। वे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे अमीर बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं।