बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने वेंकट दत्ता संग लिए सात फेरे, सामने आया शादी का वीडियो 

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु की तस्वीर (photo credit: instagram/pvsindhu1/gssjodhpur)

PV Sindhu Tie the Knot With Venkat Dutta: भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लिए। पीवी सिंधु की शादी राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य समारोह में संपन्न हुई। उनके विवाह में देश और दुनिया के कई दिग्गज शामिल हुए। पीवी सिंधू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस भव्य कार्यक्रम की तस्वीरें दोनों जोड़ों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। लेकिन फिर भी उनके विवाह समारोह की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और शेयर की जा रही हैं।

Ad

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें की शेयर

इस शादी में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी की कुछ तस्वीरें साझा की। तस्वीर शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि "उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने जोड़े को उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।"

Ad

शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्‍शन होगा। शादी के बाद जल्‍द ही पीवी सिंधु अगले सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी।

क्या करते हैं पीवी सिंधु के पति?

वहीं पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई की बात करें तो आपको बता दें कि वेंकट दत्ता हैदराबद के रहने वाले हैं। वह हैदराबाद की एक कंपनी पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एक्सेक्यूटीव डायरेकर हैं। वेंकट दत्ता एक अनुभवी उद्योगपति हैं जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी काम किया है। वेंकट दत्ता एजुकेशन की बात करें तो, साई ने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल कर चुके हैं। वहीं वेंकट दत्ता का क्रिकेट से भी खास कनेक्शन है। उनकी लिंकडीन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के लिए भी काम कर चुके हैं, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक भी रखती है। वेंकट दत्ता ने 2019 से सोप एप्पल एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर के रुप में काम किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications