22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कौन सा टूर्नामेंट होगा आखिरी?

Photo Credit: X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@mufaddal_vohra

Rafael Nadal Retirement: टेनिस के खेल की जब भी चर्चा होती है, तो आंखों के सामने सबसे पहला ख्याल राफेल नडाल का ही आता है। इस स्पेनिश प्लेयर के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। वहीं, गुरुवार को राफेल नडाल ने अपने फैंस को एक तगड़ा झटका दिया। नडाल ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो साझा करते हुए अपने चाहने वालों को ये जानकारी दी है। नडाल ने फैंस के सपोर्ट के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

Ad

गौरतलब हो कि नडाल ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि 2024 उनके टेनिस करियर का आखिरी साल होगा। लेकिन उन्होंने कहा था कि वो इसकी घोषणा सही समय आने पर ही करेंगे। साल की शुरुआत नडाल ने मेलबर्न में खेलते हुए की थी और वह आखिरी बार पेरिस ओलंपिक्स में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उनका जादू नहीं चल पाया था।

नडाल ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,

मैं आपको यह बताने आया हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। सच्चाई यह है कि पिछले कुछ साल मेरे लिए मुश्किल भरे रहे हैं, खास तौर पर पिछले दो साल। मुझे नहीं लगता कि मैं बिना किसी परेशानी के खेल पाया हूं। इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है। मुझे लगता है कि यह उस करियर को खत्म करने का सही समय है जो मेरी कल्पना से कहीं ज़्यादा लंबा और सफल रहा है। मैं उन सभी चीजों के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं जो मैंने अनुभव की हैं। मैं पूरे टेनिस जगत, इस खेल से जुड़े सभी लोगों, मेरे पुराने साथियों, खास तौर पर मेरे महान प्रतिद्वंद्वियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी टीम के बारे में बात करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि आखिरकार, मेरी टीम मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। वे सिर्फ सहकर्मी नहीं हैं। वे दोस्त हैं।
Ad

नडाल ने अपने करियर के दौरान 22 बार ग्रैंड स्लैम टाइटल को जीता। नडाल टेनिस के कोर्ट में जब उतरते थे, तो उनका दबदबा देखने को मिलता था। उनकी टेक्निक और खेलने के अंदाज की तारीफ उनके विरोधी खिलाड़ी भी किया करते थे। फ्रेंच ओपन में उन्होंने रिकॉर्ड 14 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

राफेल नडाल आखिरी बार किस टूर्नामेंट में आएंगे नजर?

राफेल नडाल आखिरी बार डेविस कप टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे, जो कि नवंबर में मालगा में खेला जाना है। टूर्नामेंट में स्पेन क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स (19-21 नवंबर) का सामना करेगी। नडाल ग्रुप स्टेज में इंजरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, अब वो पूरी तरह से फिट हैं।

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications