साइना नेहवाल ने दिया Happy Married Life का गुरु मंत्र, बताया कैसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को करती हैं मैनेज

साइना नेहवाल
साइना नेहवाल की तस्वीर (photo credit: instagram/nehwalsaina)

Saina Nehwal Guru Mantra For Happy Married Life: भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने भारतीय महिला बैडमिंटन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। उन्हें भारतीय महिला बैडमिंटन की पहली 'पोस्टर गर्ल' भी कहा जाता है। साइना नेहवाल अपने शानदार खेल के लिए जानी जाती हैं और वह ओलंपिक में भी मेडल जीत चुकी हैं। साइना नेहवाल अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं, वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में साइना नेहवाल एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने फैंस को हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र दिया। आप भी साइना नेहवाल के इस वीडियो से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करने की टिप्स ले सकती हैं। आपको दिखाते हैं साइना नेहवाल का पूरा वीडियो।

Ad

साइना नेहवाल ने दिया Happy Married Life का गुरु मंत्र

साइना नेहवाल हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, जहां उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई सवाल पूछे गए। इसी दौरान साइना नेहवाल से पूछा गया कि स्पोर्ट्स पर्सन की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सवाल करते हुए कहा, "आपको क्या लगता है कि स्पोर्ट्स पर्सन के लिए रिलेशनशिप और प्रोफेशन को मैनेज करना मुश्किल होता है?" इस पर साइना नेहवाल कहती हैं, "सबसे पहले गेम होता है, फोकस अगर हट गया और आपने प्रैक्टिस नहीं की तो आप अच्छा प्रदर्शन कैसे करेंगी? अच्छे प्रदर्शन के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

Ad

"अच्छा प्रदर्शन करना है तो अच्छा खाओ, नियम से सो जाओ और उठो। पार्टनर को एक-दूसरे को मोटिवेट करना चाहिए कि काम करो, प्रैक्टिस करो। मैं संडे को भी प्रैक्टिस करती हूं, मेरे हसबैंड भी कहते हैं, 'करने को,' ऐसा नहीं है कि मैं फ्री हूं तो घूमने चली जाऊं दो-तीन दिन के लिए, ऐसा नहीं होता है। मैं कहीं नहीं जाती हूं, मैं प्रैक्टिस करती हूं।" अगर आप स्पोर्टस पर्सन नहीं है किसी ऑफिस में वर्किंग हैं तो भी यह टिप्स आपके काम की हैं, साइना नेहवाल की इन टिप्स से आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज कर सकती हैं।"

2018 में हुई थी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी

साइना नेहवाल ने साल 2018 में पारुपल्ली कश्यप से शादी की थी। पारुपल्ली भी बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। भारत की सबसे प्रमुख खेल जोड़ियों में से एक साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने बैडमिंटन कोर्ट पर लंबे समय तक एक साथ वक्त बिताया है। साइना और कश्यप की पहली बार मुलाकात 1997 में एक बैडमिंटन कोचिंग शिविर में हुई थी। इसके बाद, दोनों ने साथ में खेलना शुरू किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications