Saina Nehwal in Mahakumbh with her father: देश भर में महाकुंभ की गूंज देखने को मिल रही है। चारों दिशाओं से लोग संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। सेलिब्रिटी से लेकर हर कोई प्रयागराज पहुंच रहा है। खेल जगत में भी महाकुंभ की धूम देखने को मिल रही है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, मैरी कॉम और ग्रेट खली जैसे दिग्गज संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं अब भारत की ओलंपियन बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल भी प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची हैं। साइना नेहवाल अपने पिता के साथ प्रयागराज पहुंची। साइना ने महाकुंभ का आनंद लेने के साथ-साथ योगी सरकार की भी दिल खोलकर तारीफ की।महाकुंभ ने आयोजन के बारे में कही खास बातसाइना नेहवाल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "महाकुंभ एक बहुत बड़ा त्योहार जैसा लग रहा है। इतने वर्षों बाद महाकुंभ पड़ा है, मेरा मानना है कि हर किसी को यहां एक बार जरूर आना चाहिए। त्रिवेणी संगम में आज हम आए हैं। यहां आकर मुझे खुशी और ऊर्जा महसूस हो रही है। महाकुंभ किसी त्योहार जैसा लग रहा है। यह बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे यह अवसर मिला कि मैं यहां आई और अब बस देरी है कि वहां जाकर देखूं कि कैसा माहौल है और कैसे लोग इसका आनंद ले रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि सबने एकजुट होकर दिखा दिया कि हमारी शक्ति क्या है और भगवान की आस्था देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि सब लोग इतना विश्वास करते हैं।" View this post on Instagram Instagram Postसाइना ने योगी सरकार की भी की तारीफ कीसाइना ने उत्तर प्रदेश सरकार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "दुनियाभर से लोग यहां आ रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने सुविधाओं और सुरक्षा की भी तारीफ की। पूरी दुनिया से लोग यहां आकर देख रहे हैं, इससे ही समझ आता है कि यह हमारे लिए कितना जरूरी है, और हमारे देश में हो रहा है। मुझे बहुत गर्व है। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे जो प्यार मिलता है, वह सब देशवासियों का है।"