Fans comment on Sana Javed Instgram post: अपने खेल से देश भर में लोकप्रियता हासिल करने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से प्यार किया और शादी भी की, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। सानिया से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली थी।हाल ही में (17 जनवरी) को शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया। शोएब ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को खास अंदाज में मनाया। इसी कड़ी में सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तस्वीरें शेयर की हैं। सना जावेद और शोएब की इन तस्वीरों को देख एक फैन ने कमेंट कर शोएब मलिक पर ताना मारा है। आपको दिखाते हैं फैन का वह कमेंट और सना जावेद की इंस्टाग्राम पोस्ट।फैंस ने शोएब मलिक पर मारा तानासना जावेद ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और शोएब मलिक की तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट में सना जावेद ने सात तस्वीरों को शेयर किया है। सना जावेद ने पोस्ट के कैप्शन में शोएब मलिक की तारीफ करते हुए लिखा कि "मेरे हसबैंड सच में अच्छी तस्वीरें ले लेते हैं।" फैंस पाकिस्तानी अभिनेत्री और शोएब मलिक की पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने शोएब मलिक और सना जावेद की तस्वीर पर ताना मारते हुए लिखा कि "आखिर सानिया मिर्जा से अलग होने का मतलब ये था?" वहीं एक अन्य फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि "वाह, हसबैंड को क्रिकेटर से फोटोग्राफर बना दिया।"सना जावेद की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/sanajaved.official)गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे हैं। जब सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से शादी की थी, तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। ऐसा ही बिल्कुल उस वक्त भी हुआ जब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हुआ था। तलाक के बाद शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा को भी ट्रोल किया गया था। फैंस का कहना था कि उन्हें पाकिस्तानी शख्स से शादी ही नहीं करनी चाहिए थी।