Sania Mirza Affairs and Linkup Rumours before marriage Shoaib Malik: सानिया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं वहीं सानिया खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं पूर्व भारतीय टेनिस सानिया मिर्जा के अच्छे- खासे फॉलोअर्स भी हैं। फैंस उनके वीडियो और तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं।सानिया मिर्जा के लाडले इज़हान मिर्जा मलिक भी फैंस के लाडले है। छोटे मियां बॉलीवुड स्टार सलमान खान के दीवाने हैं। दरअसल इज़हान मिर्जा मलिक की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह सलमान खान के जैसा ब्रेसलेट पहने हुए थे। वह सानिया के एक्स पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बेटे हैं। सानिया मिर्जा ने हाल ही में शोएब से खुला लिया था और शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली थी। अगर सानिया की बात करें तो फिलहाल वह सिंगल हैं लेकिन शोएब के साथ शादी से पहले सानिया मिर्जा का नाम इन मशहूर हस्तियों के साथ जोड़ा गया था।युवराज सिंहसानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी, वहीं साल 2024 की शुरुआत के जनवरी में ही दोनों ने खुला ले लिया था। शादी से पहले टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ जोड़ा गया था। युवराज और सानिया को अक्सर एक साथ पार्टी में स्पॉट किया गया लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चुप्पी साधी और कुछ न बोला। बल्कि दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहे और आज भी अक्सर एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postभारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति और टेनिस प्लेयर मराट साफिनधाकड़ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का नाम भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि बाद में भूपति ने बॉलिवुड अभिनेत्री लारा दत्ता से शादी कर ली। इसके अलावा सानिया का नाम मशहूर टेनिस प्लेयर मराट साफिन संग भी जुड़ा था। आपको बता दें कि मराट साफिन अपने समय के मशहूर खिलाड़ी रह चुके हैं।साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता नवदीप पल्लापोलूसूत्रों के मुताबिक स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता नवदीप पल्लापोलू के साथ भी जुड़ चुका है। खबरें ऐसी थी कि दोनों काफी टाइम तक रिलेशनशिप में भी रहे थे।शाहिद कपूरबॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहिद कपूर के साथ भी सानिया मिर्जा का नाम जुड़ चुका है। एक वक्त सानिया और शाहिद का अफेयर काफी सुर्खियों में था। हालांकि इस पर कभी पुख्ता मुहर नहीं लग पाई।