Sania Mirza Instagram post fans comment: भारत की स्टार सानिया मिर्जा ने भले ही अपने खेल से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। सानिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, क्योंकि इससे उनकी कमाई भी होती है। इंस्टाग्राम पर वह ब्रांड प्रमोशन के जरिए कमाई करती हैं। इसके अलावा फैंस को अपने बारे में अपडेट देने के लिए भी इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। सानिया की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सानिया अपनी फिटनेस की वजह से भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फिट बॉडी के लिए वह रोजाना जिम और हेल्दी डाइट लेती हैं। सानिया अक्सर ही अपनी जिम, लंच, ब्रेकफास्ट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी के साथ सोमवार शाम सानिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तथा कुछ अन्य तस्वीरें एक साथ शेयर की हैं, जिन्हें देख एक फैन ने उनकी खास तरह से तारीफ की है। सानिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टसानिया मिर्जा ने सोमवार शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें 12 तस्वीरें शामिल हैं। इनमें सानिया की कुछ खुद की और कुछ दोस्तों के साथ की भी तस्वीर हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सानिया ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Soul(is)ful। View this post on Instagram Instagram Postवहीं सानिया की इस पोस्ट पर उनके फैन ने खास तरीके से उनकी तारीफ की है। फैन ने कमेंट कर लिखा कि आपकी सुदंरता की कोई सीमा नहीं है। अधिकतर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर कर सानिया की तारीफ की है।सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैन ने किया खास कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)इसी साल हुआ सानिया मिर्जा का तलाकइस साल की शुरुआत में सानिया के जीवन में भूचाल देखने को मिला और उनका शोएब मलिक से तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बाद सानिया ने खुद के साथ-साथ अपने बेटे को भी बखूबी संभाला है। जहां सानिया से तलाक लेने के बाद शोएब ने तीसरी शादी की, वहीं सानिया अपना पूरा समय अपने बेटे के साथ बिताती हैं।