Fan praises Sania Mirza beauty with special comment: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा देश भर की लड़कियों के लिए ना सिर्फ खेल आइकन हैं, बल्कि फिटनेस आइकन भी हैं। एक बेटे की मां होने के बाद भी सानिया मिर्जा फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। सानिया फिट रहने के लिए अपनी फिटनेस और अपनी डाइट का खूब ध्यान रखती हैं, यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी साफ जाहिर होती है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग हैं। शोएब मलिक से तलाक के बाद, सानिया मिर्जा ने मानों सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली हो। सोशल मीडिया के माध्यम से सानिया अपने फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं। फैंस भी सानिया मिर्जा को सलाह देने और उनकी तारीफ करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही कुछ सानिया की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जिसमें एक फैन ने उनकी खूबसूरती की प्रशंसा की है। सानिया मिर्जा की खूबसूरती पर फिदा फैनसानिया मिर्जा ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सानिया ने अपनी तीन तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में सानिया मिर्जा ने ग्रे ब्लेजर के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है और उन्होंने काले चश्मे के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है। फैंस सानिया की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई सानिया मिर्जा की पर्सनालिटी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी ड्रेस की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने सानिया मिर्जा की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि आपको देखकर कोई नहीं कहेगा कि आप एक बच्चे की मां हो, अभी भी सिंगल लगते हो (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)।सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में सानिया मिर्जा के जीवन में जो कुछ भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। सानिया से अलग होते ही जहां शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी रचा ली थी, वहीं सानिया अकेले ही अपना जीवन बिता रही हैं। शोएब से अलग होने के बाद सानिया अपने बेटे और करियर पर ध्यान दे रही हैं।