South Asian Games 2019: नौवें दिन भारत के गोल्ड मेडल का आंकड़ा 150 के पार, 300 के करीब पहुंची पदकों की संख्या

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता

नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। खेल के नौंवे दिन भी अलग-अलग स्पर्धाओं में भारत को कई पदक हासिल हुए। भारत ने नौवें दिन कबड्डी, फुटबॉल, बॉक्सिंग और शूटिंग समेत कई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Ad

आइए जानते हैं नौंवे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

कबड्डी

#. भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता। दीपक निवास हूडा की अगुवाई में श्रीलंका को 51-18 से मात देकर कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#. महिला कबड्डी टीम ने भी फाइनल मुकाबले में मेजबान नेपाल को 50-13 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

फुटबॉल

महिला फुटबॉल टीम ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया
महिला फुटबॉल टीम ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया

#. भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। बाला देवी ने 18वें और 56वें मिनट में गोलकर भारत को एक शानदार जीत दिला दी। साउथ एशियन गेम्स में भारतीय महिला फुटबॉल टीम का ये लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है।

Ad

बास्केटबॉल 3x3

#.बॉस्केटबॉल में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बॉक्सिंग

#. पुरुषों के 49 किलोग्राम लाइट फ्लाई कैटेगरी में विनोद तंवर ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा उन्होंने बैंटम कैटेगरी के 56 किलोग्राम वर्ग में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. पुरुषों के बैंटम 56 किलोग्राम कैटेगरी में सचिन ने भी गोल्ड मेडल जीता।

#. पुरुषों के लाइटवेल्टर 64 किलोग्राम कैटेगरी में मनीष कौशिक ने सिल्वर मेडल जीता।

#. 75 किलोग्राम कैटेगरी में अंकित खताना ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#. पुरुषों के हैवीवेट 51 किलोग्राम कैटेगरी में गौरव चौहान ने गोल्ड मेडल जीता।

#. महिलाओं के लाइट फ्लाई 48 किलोग्राम कैटेगरी में कलैवानी श्रीनिवासन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

#. महिलाओं के 54 किलोग्राम बैंटम कैटेगरी में शिक्षा ने सिल्वर मेडल और लाइट 60 किलोग्राम कैटेगरी में प्रवीण ने गोल्ड मेडल जीता।

फेंसिंग

#. महिलाओं के एपी टीम इवेंट कैटेगरी में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#. महिलाओं के साबर टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक भारत के नाम रहा।

#. पुरुषों के फॉयल टीम इवेंट में भी भारत ने गोल्ड मेडल जीता।

जूडो

#. महिलाओं के 78 किलोग्राम कैटेगरी में नवनीत कौर ने सिल्वर मेडल जीता।

शूटिंग

#. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में अन्नुराज सिंह और श्रवण कुमार की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

#. पुरुषों के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में योगेश सिंह ने गोल्ड और गुरप्रीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।

#. महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष ने गोल्ड, श्रियांका ने सिल्वर और श्रेया अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

स्क्वाश

#. स्क्वाश में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

रेसलिंग

#. पुरुषों के 74 किलोग्राम कैटेगरी में गौरव बालियान और महिलाओं के 68 किलोग्राम कैटेगरी में अनीता श्योरान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications