Indian star shuttler PV Sindhu got engaged: भारत की स्टार बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु अपने लाइफ की दूसरी इनिंग शुरू करने से कुछ ही कदम दूर है। पीवी सिंधु ने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है और हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ सगाई कर ली है। पीवी सिंधू की सगाई का कार्यक्रम 14 दिसंबर, शनिवार को हुआ है।माना जा रहा है कि शनिवार को पीवी सिंधु की सगाई का एक निजी समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कुछ करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया था। इसकी जानकारी खुद पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फोटो शेयर कर साझा की। फोटो में देखा जा सकता है कि सगाई समारोह के आयोजन स्थन को काफी शानदार और खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। जिसमें पीछे की तरफ एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर मिस टू मिसेज लिखा हुआ नजर आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postपीवी सिंधु ने रचाई सगाई, इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्टभारत की इस स्टार शटलर ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी पोस्ट में लेबनान के राइटर खलील जिब्रान का हवाला देते हुए कहा,"जब प्रेम आपको बुलाए, तो उसको फॉलो करें, क्योंकि प्रेम अपने अलावा कुछ नहीं देता।"22 दिसंबर को पीवी सिंधु उदयपुर में लेंगी सात फेरेपीवी सिंधु ने पिछले ही दिनों करीब 2 हफ्ते पहले ही अपनी शादी को लेकर सूचित किया था। जब उन्होंने सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब को अपने नाम किया। इस स्टार शटलर की शादी हैदराबाद के ही वेंकट दत्ता साईं से होने जा रही है। शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर से राजस्थान के उदयपुर में शुरू होगा। जिसके बाद 22 दिसंबर को वो शादी के बंधन में बंधेंगी। बताया जा रहा है कि इस शादी के समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा भी कई सेलिब्रिटिज इस समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं।पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं की बात करें तो वो हैदराबाद के ही रहने वाले हैं और वो पॉसिडेक्ट टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर कार्यरत हैं।