Indian players at Maha Kumbh: देश भर में महाकुंभ की धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक हर जगह इस मेले की धूम देखने को मिल रही है। प्रयागराज में 25 और 26 जनवरी को कई वीआईपी लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई, जिनमें दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी शामिल थे। मैरीकॉम का गंगा स्नान के दौरान अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने डुबकी तो लगाई ही, साथ ही वह लहरों के बीच बॉक्सिंग पंच भी लगाती नजर आईं। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुए। सुरेश रैना से लेकर तीन खिलाड़ी अब तक कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। उनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।3. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकीपूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ इस महाकुंभ में शामिल हुए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह कुंभ में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "महाकुंभ में एक अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ! सभा की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता को महसूस किया। इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य हो गया।" उन्होंने उस दौरान मीडिया से बातचीत भी की और भारत सरकार की तारीफ करते हुए महाकुंभ का आनंद लिया। सुरेश रैना उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि मानते हैं क्योंकि लखनऊ में रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। View this post on Instagram Instagram Post2. पूर्व भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने गंगा की लहरों के बीच लगाई दौड़मैरी कॉम ने भी महाकुंभ का आनंद लिया। वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक मेडलिस्ट इस दिग्गज बॉक्सर ने गंगा की लहरों के बीच दौड़ भी लगाई। वहीं, बॉक्सिंग पंच लगाकर आस-पास मौजूद लोगों का ध्यान भी खींचा। मैरी कॉम ने इस खास मौके पर कहा कि वह प्रयागराज इसलिए आईं क्योंकि वह हिंदू संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करती हैं और स्वयं भी इस अनुभव को महसूस करना चाहती थीं।1. पूर्व खिलाड़ी अंकित राजपूतभारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर सालों तक धमाल मचाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने भी सुरेश रैना और मैरी कॉम की तरह महाकुंभ का आनंद लेते हुए कुंभ में डुबकी लगाई। राजपूत के करियर की बात करें तो वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हालांकि, उनका भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया।