Taapsee Pannu comment on her husband Mathias Boe post: बैडमिंटन कोच मैथियास बोई ने ओलंपिक गेम्स के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मैथियास बोई बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पति हैं। इन दोनों को काफी कम मौकों पर ही सार्वजनिक रुप से पहले एक साथ देखा गया था लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक में दोनों साथ दिख रहे हैं। यह तापसी पन्नू के फैंस के लिए खास है कि वह अपनी फेवरेट एक्टर और उनके पति को एक साथ देख पा रहे हैं।तापसी पन्नू और मैथियास बोई ने चार महीने पहले ही शादी की है। हांलाकि अपनी शादी को लेकर इन दोनों ने ही कभी खुलकर बात नहीं की।मै अपने कोचिंग के दिन यही खत्म करता हूं- मैथियास बोईइस बीच मैथियास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल नोट लिखकर अपने संन्यास लेने की वजह के बारें में बताया। मैथियास ने इस ओलंपिक के बाद अपने काम से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर कर लिखा कि अब मै थक चुका हूं. मेरे कोचिंग के दिन यहीं पर खत्म होते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मै अब भारत या कहीं और भी कोच के रूप में कार्य नहीं करूंगा, कोचिंग नहीं दूंगा। कोच बनना काफी तनावपूर्ण है। अब मै थका हुआ, बूढ़ा शख्स हूं। View this post on Instagram Instagram Postपति की पोस्ट पर तापसी पन्नू ने किया कमेंट तापसी पन्नू ने अपने पति की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मौज ले ली। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट में आंसू निकलने वाले इमोजी का उपयोग किया और लिखा कि मैथियास अब तुम एक शादीशुदा आदमी हो। तुम्हें एक कदम पीछे हटने की जरूरत है। मुझे रोजाना काम से घर आकर सफाई करनी पड़ती है और डिनर बनाना पड़ता है तो जल्दी करो।तापसी ने पति को पोस्ट पर किया रिप्लाई (Photo credit:mathias.boe)पेरिस ओलंपिक को कर रही हैं एन्जॉयतापसी पन्नू के काम की बात करें तो वह जल्द ही 'फिर आई हसीना दिलरूबा' और खेल खेल में दिखने वाली हैं। आपको बता दें कि तापसी पन्नू और मैथियास ने 23 मार्च 2024 को चुपचाप शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी को सार्वजनिक नहीं किया था। वहीं, पेरिस ओलंपिक की शुरूआत में तापसी ने पहली बार इंस्टाग्राम पर अपने पति मैथियास के लिए पोस्ट किया जो कि काफी चर्चा में था।