Sharath Kamal Announced Retirement : भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी और पांच बार के ओलंपियन अचंता शरत कमल ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। शरत कमल मार्च में चेन्नई में होने वाले WTT कंटेंडर टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे। इसका मतलब यह है कि वो घरेलू फैंस के सामने खेलते हुए संन्यास लेंगे। अचंता शरत कमल अपने दो दशक लंबे करियर पर विराम लगाएंगे।शरत कमल ने सोशल मीडिया के जरिए किया अपने संन्यास का ऐलान42 वर्षीय अचंता शरत कमल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इस दौरान अपने 20 साल लंबे करियर को भी याद किया। उन्होंने कहा,40 साल पहले से शुरुआत करते हैं, जब मैं दो साल का था। तब मैंने पहली बार अपने हाथ में रैकेट पकड़ा था। मुझे नहीं पता था कि यह मेरे साथ इतने लंबे समय तक रहेगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं पूरी तरह से इसे छोड़ रहा हूं लेकिन निश्चित तौर बड़े टूर्नामेंट और बड़े क्राउड के सामने अब नहीं खेलुंगा। अब मेरे रैकेट को थोड़ा रेस्ट देने का समय है। पांच ओलंपिक, 10 नेशनल चैंपियनशिप टाइटल, इंटरनेशनल मेडल्स और भारत की जर्सी इतने लंबे समय तक पहनने का सौभाग्य मुझे मिला। मेरे लिए कल्पना करना काफी मुश्किल है कि टेबल टेनिस के बाद मेरी जिंदगी किस तरह की होगी। मैंने जहां से अपने सफर की शुरुआत की थी, वहीं पर इसे खत्म भी करुंगा। ऐसे में चेन्नई में होने वाला WTT स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट मेरा आखिरी प्रोफेशनल इवेंट होगा। View this post on Instagram Instagram Postशरत कमल के 20 साल लंबे करियर पर एक नजरआपको अचंता शरत कमल भारत के सबसे बेहतरीन टेबल टेनिस प्लेयर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 13 कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल जीते थे। इसके अलावा दो एशियन गेम्स मेडल और चार एशियन चैंपियनशिप मेडल अपने नाम किए थे। इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा वो भारत के लिए पांच बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं।