fan comment on Manika Batra instagram post: भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। मनिका बत्रा जितना अपने तेज तर्रार टेबिल टेनिस स्मैश के लिए जानी जाती हैं, उतना ही वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। मनिका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। वहीं फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर मॉडल, नेशनल क्रश जैसे शब्दों से भी नवाज चुके हैं। इसी बीच मनिका बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैन ने बिल्कुल अनोखे तरह से मनिका बत्रा की तारीफ करते हुए उन्हें नाम बदलने की हिदायत दे डाली। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।फैन ने मनिका बत्रा से की अजीब डिमांडमनिका बत्रा ने रविवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर मनिका बत्रा ने एक दो नहीं बल्कि अपनी तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट में मनिका बत्रा ने अपने खेल से संबधित अपने दोस्त के साथ भी तस्वीरें शेयर की है। दरअसल मनिका बत्रा ने इस पोस्ट में मनिका बत्रा ने अपनी 2024 की सारी यादों को शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि "2024 आश्चर्य का वर्ष, अनुग्रह का वर्ष रहा है। इस वर्ष में तमाम हंसी, खुशी और दुख के निशान हैं। मैं हर उतार- चढ़ाव के लिए आभारी हूं जिसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है। "बनी यादों के लिए, खिले सपनों के लिए, शांत रातों और बढ़ते दिनों के लिए। भगवान को, दोस्तों को, उन लोगों को जो मेरे लिए रुके थे, हर अध्याय में हमने खेला है। सभी के आशीर्वाद बीच के हर पल के लिए,पूरे मन से मैं 2024 को मैं अलविदा कहती हूं, सच में तुम्हारी मनिका, ऊंचाई पर पहुंच रही है।" View this post on Instagram Instagram Postमनिका बत्रा ने हर किसी को धन्यवाद देते हुए इस साल को बाय- बाय किया है। वहीं फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उन्हें 2025 विश कर रहा है तो कोई उनकी तारीफ में शायरी लिख रहा है। वहीं एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट कर मनिका बत्रा से खास डिमांड कर दी। यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि मैम प्लीज अपना नाम चेंज करके क्वीन मनिका बत्रा कर लीजिए।मनिका बत्रा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/manikabatra.15)