TPL: प्रणय शर्मा और ईरा चौधरी बने विजेता, रेस टू गोल्ड मास्टर्स टूर्नामेंट में जीता फर्स्ट प्राइज

pr words work
Tennis Premier League (TPL) pr words work

Tennis Premier League (TPL): टेनिस की दुनिया में वैसे तो सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना जैसे कई स्टार खिलाड़ी आए हैं। वहीं इस खेल के प्रति युवा टैलेंट को जागरूक करने के लिए एक नई पहल शुरू हुई है। इसके तहत अंडर 14 ब्वॉयज और अंडर 12 गर्ल्स कैटेगरी में टेनिस प्रीमियर लीग के तहत रेस टू गोल्ड मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि भारत के उभरते हुए प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को पहचान मिले और उनके टैलेंट को प्रोत्साहन मिले। इस टूर्नामेंट को तीन शहरों - गुजरात, दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जाएगा। गुजरात और दिल्ली चरण का शुभारंभ 16 नवंबर को हो चुका है और यह टूर्नामेंट दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत खेला जा रहा है।

Ad

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में यह टूर्नामेंट डीएलटीए टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर टेनिस प्रीमियर लीग के सह-संस्थापक कुणाल ठाकुर, पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी और कोच जीशान अली, दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के निदेशक कर्नल चौहान और टीपीएल के रणनीतिक साझेदार आदित्य खन्ना मौजूद थे।

क्या है टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट?

वहीं इस टूर्नामेंट का प्रारूप आठ अलग-अलग वर्गों में विभाजित है, जिसमें सभी मैच 25 अंकों के राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जा रहे हैं। 16 नवंबर को अंडर 14 बालक, अंडर 14 बालिका, अंडर 12 बालक और अंडर 12 बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए।

अंडर 14 बालक वर्ग में प्रणय शर्मा ने भव्य मित्तल को फाइनल में 13-12 के करीबी स्कोर के साथ हराकर जीत दर्ज की। अंडर 14 बालिका वर्ग में सुहाना ओलवान ने सायना हूडा को 13-12 के रोमांचक स्कोर के साथ मात दी।

अंडर 12 बालक वर्ग में आरिव गुप्ता ने रबीब अली खान को 13-12 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। अंडर 12 बालिका वर्ग में ईरा चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में किया सैनी को 14-11 से हराकर जीत हासिल की।

जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारण...

17 नवंबर को ओपन मेन और ओपन विमेन वर्ग के मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनके बाद अंडर 10 बालक और अंडर 10 बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट के आठों वर्गों के विजेताओं को ₹75,000 के छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनकी पेशेवर टेनिस यात्रा को आगे बढ़ाया जा सके। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जियो सिनेमा पर लीग के दौरान लाइव सम्मानित भी किया जाएगा।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, टीपीएल के सह-संस्थापक कुणाल ठाकुर ने कहा, “टेनिस प्रीमियर लीग खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस टूर्नामेंटों में से एक के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। रेस टू गोल्ड न केवल टेनिस को प्रोत्साहन देने बल्कि देश में इसे जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के प्रति टीपीएल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। छात्रवृत्ति प्रदान करके और राष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा को प्रदर्शित करके, हम भारत में अगली पीढ़ी के टेनिस खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहते हैं।”

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications