Tokyo Olympics के व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के क्वार्टरफाइनल में भारत की दीपिका कुमारी को हार का सामना करना पड़ा और पदक की उम्मीद समाप्त हो गई। दक्षिण कोरिया की आन सान ने दीपिका कुमारी को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दीपिका का प्रदर्शन क्वार्टरफाइनल में काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। तीन सेट के अपने 9 शॉट में दीपिका ने चार बार 7 और एक बार 8 का स्कोर किया और यहीं मुकाबला उनके हाथ से निकल गया। आन सान ने दीपिका को 30-27, 26-24 और 26-24 से हराया।भारत के अतनु दास भी पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुके हैं और दूसरे राउंड में उन्होंने कोरिया के ओह जिन-हयेक को शूट ऑफ में हराकर सबको चौंका दिया था। राउंड ऑफ 16 में कल अतनु का सामना जापान के ताकाहरु फुरूकावा के खिलाफ होगा।#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Archery Women's Individual Quarterfinal ResultsArcher Deepika Kumari bows out of the QFs against An San of South Korea! Spirited effort @ImDeepikaK 🙌 We'll come back #StrongerTogether #RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/lO7uBrT1ba— Team India (@WeAreTeamIndia) July 30, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका