Tokyo Olympics में भारत की लोवलिना बोर्गोहैन ने महिला वेल्टरवेट के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है और इसी के साथ भारत का ओलंपिक पदक पक्का हो गया है। लोवलिना ने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन को 4-1 से हराया।लोवलिना ने तीनों राउंड में चीनी ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें कोई मौका नहीं दिया। सेमीफाइनल में लोवलिना का सामना तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली के खिलाफ होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की एना लिसेंको को 5-0 से हराया।YES! MEDAL ASSURED! 🤩Boxer Lovlina Borgohain wins her quarter-final bout 4-1 against Chen Nien-Chin of Chinese Taipei and books her spot in the semis 🥊With that win, a second medal for India at #Tokyo2020 is confirmed! 🇮🇳#TeamIndia #Cheer4India #IND #olympics pic.twitter.com/irdmxVK6NE— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 30, 2021दूसरी तरफ महिला लाइटवेट बॉक्सिंग के राउंड ऑफ 16 में भारत की सिमरनजीत कौर को थाईलैंड की सुदापोर्न सिसोंडी ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।महिला बॉक्सिंग में भारत की उम्मीदें अब लोवलिना के अलावा मिडिलवेट में पूजा रानी के ऊपर है जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। फ्लाईवेट में एमसी मैरी कॉम को राउंड ऑफ 16 में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। पुरुष बॉक्सिंग में अभी भारत की उम्मीदें सुपर हेवीवेट में सतीश कुमार और फ्लाईवेट में अमित पंघल से है। पुरुष लाइटवेट में मनीष कौशिक, वेल्टरवेट में विकास कृष्ण यादव और मिडिलवेट में आशीष कुमार को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा था।Tokyo Olympics पदक तालिका