Tokyo Olympics के बॉक्सिंग में भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पुरुष फ्लाईवेट वर्ग में भारत के अमित पंघल राउंड ऑफ 16 का अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए हैं। अमित को कोलंबिया के युबरजेन मार्टिनेज़ ने 4-1 से हराया।अमित ने पहले राउंड में बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद युबरजेन मार्टिनेज़ ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दो राउंड में अपना दबदबा बनाये रखा और अंत में जीत हासिल की।इससे पहले कल महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंग में लोवलिना बोर्गोहैन ने सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रचा था और भारत के लिए एक पदक पक्का कर दिया था। महिला बॉक्सिंग में भारत की उम्मीदें अब लोवलिना के अलावा मिडिलवेट में पूजा रानी के ऊपर है जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।पुरुष बॉक्सिंग में अब भारत की एकमात्र उम्मीद सुपर हेवीवेट में सतीश कुमार हैं। अमित पंघल के अलावा लाइटवेट में मनीष कौशिक, वेल्टरवेट में विकास कृष्ण यादव और मिडिलवेट में आशीष कुमार को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा था।Huge upset as top seed and big favourite Amit Panghal is out of #Tokyo2020 💔He was beaten by Colombia’s Yuberjen Martinez 4-1 in the Round of 16 🥊#Olympics #IND #TeamIndia #Boxing pic.twitter.com/XdQFR7Faih— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 31, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका