Tokyo Olympics के पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम का सामना अब कांस्य पदक के लिए दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के खिलाफ होगा। भारतीय टीम ने मैच में एक समय 2-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम ने आखिरी क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए एकतरफा जीत हासिल की।पहले क्वार्टर में लॉइक लुपार्ट ने दूसरे ही मिनट में गोल करके बेल्जियम को बढ़त दिला दी, लेकिन इसके बाद सातवें मिनट में हरमनप्रीत सिंह और आठवें मिनट में मंदीप सिंह ने गोल करके भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने 19वें मिनट में गोल करके मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम के समय स्कोर 2-2 था।तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने एक के बाद एक तीन गोल करके मैच को एकतरफा कर दिया। 49वें और 53वें मिनट में हेंड्रिक्स ने गोल करके अपना हैट्रिक पूरा किया और उसके बाद आखिरी मिनट में जॉन जॉन डोहमेन ने एक और गोल करके टीम को 5-2 से जीत दिला दी।दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी के खिलाफ होगा और उस मैच की विजेता का सामना फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ होगा।We played our heart out against Belgium, but it just wasn't our day. 💔#INDvBEL #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/I5AzuayqOq— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका