Tokyo Olympics में लगातार तीन हार के बाद भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में आयरलैंड को 1-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा। इससे पहले भारत को नीदरलैंड्स, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा था।हालाँकि आयरलैंड ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार डिफेन्स किया और भारतीय टीम को पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं करने दिया, लेकिन आखिरी क्वार्टर में नवनीत कौर ने 57वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम को पहली जीत दिला दी।ग्रुप ए में भारतीय टीम 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और कल उनका ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। क्वार्टरफाइनल में प्रवेश के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है और साथ ही यह भी उम्मीद करनी है कि आयरलैंड को आखिरी मैच में ग्रेट ब्रिटेन के ख़िलाफ जीत न मिले।ग्रुप ए में नीदरलैंड्स और जर्मनी 12-12 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है। कल ग्रुप ए में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड का सामना ग्रेट ब्रिटेन और नीदरलैंड्स का सामना जर्मनी के साथ है।Our first win of the Tokyo Olympics. 🇮🇳We keep dreaming and stay in contention for the Quarter-Finals. 💙💪#IREvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/zuZeELYxOr— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका