Tokyo Olympics के पहले तीन मैच में लगातार तीन हार के बाद भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में लगातार दो जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया।ग्रुप ए में भारतीय टीम फ़िलहाल चौथे स्थान पर है और अगर ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ आयरलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाएगी, तो भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगी। भारतीय टीम अगर क्वार्टरफाइनल में पहुंचती है तो उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, जिन्होंने ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के अलावा स्पेन, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए से नीदरलैंड्स, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।मैच के पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 1-1, दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 2-2 और तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 3-3 था, लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारत ने गोल करके दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका नहीं दिया। भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई और चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया। इसके अलावा भारत की तरफ से चौथा गोल 32वें मिनट में नेहा गोयल ने किया।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 15वें मिनट में टैरिन ग्लास्बी, 30वें मिनट में एरिन हंटर और मरीज़ेन मराइस ने 39वें मिनट में गोल किया।The Women in Blue win their second game of #Tokyo2020What a game of Hockey! 👏#INDvRSA #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/ADGwefv36v— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका