Tokyo Olympics के बैडमिंटन महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से हराया। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीनी ताइपे की ताई ज़ू यिंग के खिलाफ होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की रत्चानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया।पहले गेम में सिंधु ने यामागुची को ज्यादा मौके नहीं दिए और 21-13 से एकतरफा जीत हासिल की। इंटरवल के समय सिंधु की बढ़त 11-7 की थी और उसके बाद भी सिंधु ने दबदबा बनाए रखते हुए पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में इंटरवल के समय सिंधु ने 11-6 की बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद यामागुची ने शानदार वापसी करते हुए अगले 15 में से 10 अंक हासिल किये और फिर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गेम में 20-18 की बढ़त ले ली।हालाँकि सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ दो गेम पॉइंट बचाये बल्कि लगातार चार पॉइंट लेकर गेम और मैच दोनों पर कब्ज़ा कर लिया। रियो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाली सिंधु की नज़रें इस बार निश्चित रूप से स्वर्ण पदक पर होगी।YESSSSS! 💪Absolutely brilliant stuff from PV Sindhu as she beats Japan’s Agane Yamaguchi in straight games to book a place in the semi-finals at #Tokyo2020 🤩👏#Olympics #Badminton #IND #TeamIndia pic.twitter.com/liU4wo3MPU— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 30, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका