Tokyo Olympics के बैडमिंटन महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की ताई ज़ू यिंग ने 21-18, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 2016 रियो ओलंपिक्स की रजत पदक विजेता सिंधु को अब कांस्य पदक के लिए चीन की हे बिंगजाओ का सामना करना है।बिना कोई गेम हारे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सिंधु ने पहले गेम के इंटरवल तक 11-8 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बाद ताई ज़ू यिंग ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। एक समय स्कोर 18-18 था लेकिन ताई ने लगातार तीन अंक लेकर गेम पर कब्ज़ा किया।दूसरे गेम में ताई ज़ू यिंग ने सिंधु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और इंटरवल के समय 11-7 की बढ़त लेने के बाद उन्होंने 21-12 से गेम और मैच दोनों अपने नाम कर लिया।फाइनल में ताई ज़ू यिंग का सामना चीन की चेन यूफेई की के खिलाफ होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में चीन की ही हे बिंगजाओ को 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था।😭😭😭PV Sindhu’s quest for #Gold at #Tokyo2020 comes to an end as she is beaten by World No. 1 Tai Tzu-Ying in the semi-final. Hard luck! 💔PV Sindhu will now face He Bing Jiao in the #Bronze Medal Match tomorrow.#Badminton #IND #TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/JJGtOTF8mY— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 31, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका