Tokyo Olympics में बजरंग पुनिया ने रेसलिंग फ्रीस्टाइल 65kg वर्ग में कांस्य पदक जीता। कल सेमीफाइनल में हारने के बाद बजरंग ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और कजाखस्तान के दौलत नियाज़बेकोव को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हराया। टोक्यो ओलंपिक्स में यह भारत का चौथा कांस्य और कुल मिलाकर छठा पदक है। BRONZE FOR BAJRANG PUNIA! 🎉The 27-year-old wrestler wins a Bronze Medal at #Tokyo2020 in the Men’s freestyle 65kg category!🥉What an achievement! What a moment! ❤️🇮🇳Congratulations! 👏👏#Wrestling #IND #TeamIndia #TokyoOlympics #Olympics #Cheer4India pic.twitter.com/ATlnZGG1fe— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 7, 2021रेसलिंग में यह भारत का ओलंपिक्स में कुल मिलाकर सातवां और पांचवां कांस्य पदक है। इससे पहले 2012 में सुशील कुमार और 2021 में रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीता था। इसके अलावा केडी जाधव (1952), सुशील कुमार (2008), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया था।Bajrang Punia wins against Daulet Niyazbekov of #KAZ in the Finals of Men's Freestyle 65 kg Category of #Wrestling We get our fourth #Bronze at #Tokyo2020 😍😍#Olympics #Cheer4India #TeamIndia #IND pic.twitter.com/6MDa0HOP9q— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 7, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका