Tokyo Olympics के रेसलिंग फ्रीस्टाइल 62kg वर्ग में भारत की सोनम मलिक पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गईं। सोनम मलिक को मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने हराया। मैच खत्म होने के बाद स्कोर 2-2 था, लेकिन बोलोरतुया खुरेलखू को ज्यादा अंक वाला दांव लगाने की वजह से विजेता घोषित किया गया।अगले राउंड में बोलोरतुया खुरेलखू को बुल्गारिया की तयब मुस्तफा युसेन ने एक मिनट के अंदर 10-0 से हरा दिया और इसी वजह से सोनम मलिक के रेपचेज राउंड में क्वालीफाई करने का मौका भी चला गया।रेसलिंग में भारत को बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट से पदक की उम्मीद होगी, वहीं रवि कुमार दहिया भी पदक के दावेदारों में शामिल हैं। इसके अलावा रेसलिंग में भारत की तरफ से दीपक पुनिया, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला भी टोक्यो ओलंपिक्स में शामिल हैं।#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Wrestling Women's Freestyle 62kg 1/8 FinalsSonam Malik bows out against Bolortuya Khurelkhuu who gets the benefit of split decision at 2-2 to progress. Brave efforts by @OLYSonam in her debut #Olympics #RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/tFCHOh6wsk— Team India (@WeAreTeamIndia) August 3, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका