Tokyo Paralympics में भारत के सिंहराज अधाना ने शूटिंग में कांस्य जीतकर भारत को आठवां पदक दिलवाया। टोक्यो पैरालंपिक्स शूटिंग में यह भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले अवनी लेखरा ने 10मी एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था।सिंहराज अधाना ने क्वालिफिकेशन राउंड में 569 अंक के साथ छठा स्थान हासिल किया था। फाइनल में उन्होंने 216.8 अंक हासिल किये और तीसरे स्थान पर रहे। चीन के यांग चाओ ने स्वर्ण और हुआंग जिंग ने रजत पदक पर कब्ज़ा किया। भारत के मनीष नरवाल क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे थे, लेकिन फाइनल में सिर्फ 135.8 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे। दीपेंदर सिंह ने क्वालिफिकेशन में 10वां स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह नहीं बना सके।BRONZE FOR SINGHRAJ! 🎉The 39-year-old wins a Bronze Medal in the Men’s 10m Air Pistol SH1 Final at the #Tokyo2020 #Paralympics! 🥉What an achievement! What a moment! ❤️🇮🇳Congratulations! 👏#india #teamindia #praise4para pic.twitter.com/4NpVP5uyx1— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 31, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका