Ultimate Kho Kho: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत

Photo - Ultimate Kho Kho Twitter
Photo - Ultimate Kho Kho Twitter

पुणे, 16 अगस्त, 2022: तेलुगु योद्धाज ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो-खो के सीजन-1 में मंगलवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स ने रोमांचक मैच में ओडिशा जगरनॉट्स को पांच अंकों के अंतर से पराजित किया। गुजरात की टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Ad

ओडिशा जगरनॉट्स ने 23-4 की बढ़त के साथ पहला टर्न समाप्त किया था। महेशा पी. ने उसके लिए खेल के पहले सात मिनट में मैट पर अड़े थे। महेशा ने तीन गुजरात जायंट्स खिलाड़ियों को पकड़कर आठ अंक बनाए, जिसमें दो डाइव शामिल थे।

अनिकेत पोटे और जगन्नाथ दास ने हालांकि दो-दो खिलाड़ियों को आउट कर गुजरात जायंट्स को अटैक के दौरान मैच में वापसी कराई। गुजरात ने अपने शानदार खेल की बदौलत पहली पारी को 26-25 के स्कोर के साथ अपने पक्ष में समाप्त किया।

ओडिशा जगरनॉट्स ने दूसरे हाफ के पहले सात मिनट में 24 अंक बनाकर 49-26 की बढ़त बना ली।

कप्तान रंजन शेट्टी ने हालांकि गुजरात जायंट्स के लिए शानदार खेल दिखाया और ऐसे वक्त में टीम को मुश्किलों से उबारने के लिए आगे आए जब स्कोर 49-48 पर विपक्षी टीम के पक्ष में था और खेल में 90 सेकंड से भी कम समय बचा था। रंजन ने सनसनीखेज पोल डाइव आउट के साथ ओडिशा जगरनॉट्स डिफेंडर को बाहर किया। इस तरह गुजरात जायंट्स ने 54-49 स्कोर के साथ रोमांचक जीत हासिल की।

इससे पहले, तेलुगू योद्धाज के लिए मोहिते ने डिफेंस में प्रभावित किया। उन्होंने पहली पारी में मैदान पर तीन मिनट 43 सेकंड बिताए और फिर 10 अंक बनाकर तेलुगु योद्धा को 68-47 के अंतर से से जीत दिला दी।

बुधवार को मुंबई खिलाड़ीज का सामना गुजरात जायंट्स से होगा जबकि चेन्नई क्विक गन्स का सामना तेलुगु योद्धाज से होगा।

भारत की पहली फ्रैंचाइजी-आधारित खो-खो लीग का फाइनल 4 सितंबर को होगा। इसका आयोजन श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ( महालुंगे, पुणे, महाराष्ट्र) में हो रहा है।

खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से अमित बर्मन द्वारा प्रमोटेड अल्टीमेट खो खो का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पांच भाषाओं में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसके मैचों को सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी) सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म SonyLIV पर लाइव स्ट्रीम होते हुए देखा जा सकता है।

चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ीज, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा छह फ्रेंचाइजी टीमें हैं जो 22 दिनों तक चलने वाली इस लीग में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

प्रत्येक दिन दो मैच होते हैं और मैचों का लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होता है।

टीवी पर लाइव एक्शन देखने के लिए सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी), सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) और सोनीलिव ट्यून इन करें।

इस इवेंट के टिकट BookMyShow पर खरीदें

Press Release

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications