US के इस खिलाड़ी ने अकेले जीते हैं 162 देशों से ज्यादा मेडल, ओलंपिक में रहा है एकछत्र राज

Swimming - Olympics: Day 7 - Source: Getty
माइकल फ़ेल्प्स रियो ओलंपिक के दौरान

US Swimmer Michael Phelps Record In Olympics : पेरिस में इन दिनों ओलंपिक के इवेंट्स खेले जा रहे हैं। लगातार कई सारे मुकाबलों का आयोजन हो रहा है। ओलंपिक की बात जब आती है तो फिर अमेरिका, चीन, जापान, रसिया, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों का दबदबा रहा है। यूएस और चाइना के बीच खासकर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रहती है। कई सारे इवेंट्स में अमेरिकी खिलाड़ी अपना परचम लहराते हैं। ओलंपिक में स्विमिंग का कंपटीशन एक ऐसा इवेंट है, जिसमें हमेशा से अमेरिका स्विमर्स का दबदबा रहा है और इसमें उनके सबसे बड़े या कहें कि दुनिया के सबसे बड़े जो स्विमर रहे हैं, वो माइकल फ़ेल्प्स रहे हैं।

Ad

माइकल फ़ेल्प्स दुनिया के महान ओलंपियन में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में जितने मेडल जीते हैं, दुनिया के कई देश मिलकर भी उतना मेडल नहीं जीत पाए हैं। अगर हम बात करें तो माइकल फ़ेल्प्स ने अपने पूरे करियर में कुल मिलाकर 28 मेडल जीते हैं। इनमें से 23 गोल्ड मेडल हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर एक ओलंपिक में उनका कितना दबदबा रहा है। उन्होंने एक ही ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था।

Ad

माइकल फ़ेल्प्स ने महज 15 साल की उम्र में किया था ओलंपिक डेब्यू

माइकल फ़ेल्प्स ने महज 15 साल की उम्र में ही सिडनी ओलंपिक 2000 में हिस्सा लिया था। अमेरिका के 68 के इतिहास में वो सबसे यंग ओलंपियन थे। उस ओलंपिक में वह पांचवें पायदान पर रहे थे। हालांकि इसके बाद अगले चार ओलंपिक में उन्होंने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। उन्होने 2004 के एथेंस ओलंपिक में कुल 8 मेडल जीते, जिसमें 6 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक थे। इसके बाद 2008 के बीजिंग ओलंपिक में इससे बढ़कर कारनामा माइकल फ़ेल्प्स ने किया। उन्होंने इस बार एक ही ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास बना दिया। लंदन ओलंपिक 2012 में भी माइकल फ़ेल्प्स ने चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते थे।

लंदन ओलंपिक के बाद माइकल फ़ेल्प्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने रियो ओलंपिक में रिटायरमेंट से वापसी की और पांच गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications