विनेश फोगाट ने Paris Olympics 2024 में किया जबरदस्त आगाज, ओलंपिक चैंपियन को आखिरी 10 सेकेंड में दी मात

Asian OG Qualifier - Source: Getty
विनेश फोगाट ने जबरदस्त तरीके से जीता मुकाबला

Vinesh Phogat Won Against Tokyo Olympics Gold Medalist : भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान का आगाज काफी जबरदस्त तरीके से किया है। उन्होंने अपने पहले ही मैच में जापान की महिला पहलवान यूयी सुसाकी को हरा दिया। यूयी सुसाकी की अगर बात करें तो वह वर्ल्ड की नंबर एक महिला पहलवान हैं लेकिन विनेश फोगाट ने उन्हें पहले ही राउंड में पटखनी दे दी।

Ad

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच में ही उनका सामना जापान की यूयी सुसाकी से हो गया। मुकाबले से पहले माना जा रहा था कि सुसाकी के खिलाफ जीतना विनेश फोगाट के लिए काफी मुश्किल होगा, क्योंकि वो दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी थीं और टोक्यो ओलंपिक के दौरान गोल्ड मेडल भी जीता था। हालांकि विनेश ने उन्हें पटखनी देकर बता दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं।

विनेश फोगाट ने आखिरी 10 सेकेंड में पलट दिया मैच का पासा

शुरुआती मिनट्स के बाद विनेश फोगाट 2-0 से पीछे चल रही थीं। ऐसा लग रहा था कि वो यह मुकाबला हार जाएंगी। हालांकि जब मैच में आखिरी 30 सेकेंड बचा तब विनेश फोगाट ने हर तरह का दांव-पेंच आजमाना शुरू कर दिया और उनकी यह रणनीति कामयाब भी रही। उन्होंने अटैकिंग एप्रोच अपनाया और सुसाकी को पटखनी दे दी। इसी वजह से उन्हें तीन प्वॉइंट एक साथ मिल गए और वो यह मुकाबला जीत गईं। आखिरी 10 सेकेंड में उन्होंने मैच का पासा पलट दिया। सुसाकी ने इसके बाद इसे चैलेंज भी किया लेकिन जीत विनेश फोगाट की ही हुई।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट से काफी ज्यादा उम्मीद है। उन्होंने कई स्तर पर पदक अपने नाम किए हैं। विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और अब उनसे ओलंपिक में पदक की उम्मीद है। इससे पहले निशा दहिया को निराश होना पड़ा था और वो इंजरी की वजह से अपना पहला मैच हार गई थीं। हालांकि विनेश फोगाट ने अपना पहला ही मुकाबला जबरदस्त तरीके से जीतकर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब उनसे उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications