विनेश फोगाट बिना मेडल जीते भी बन गईं करोड़ों की मालकिन, हरियाणा के सीएम का बड़ा ऐलान; सरकारी नौकरी देने का भी फैसला

नायब सैनी
विनेश फोगाट और नायब सैनी की तस्वीर (photo credit: x.com/ johns,

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीत और फाइनल में पहुंचने के बाद सभी को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी। कम से कम सिल्वर तो भारत का पक्का ही था, लेकिन विनेश को उनके बढ़े हुए वजन की वजह से फाइनल मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस खबर से हर कोई निराश हो गया। भारत के हाथ में आने वाला चौथा मेडल हाथों से फिसल गया था। इसके बाद विनेश फोगाट भी सदमे में थीं उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया। अब विनेश ने भले ही मेडल नहीं जीता लेकिन उन्हें पूरा सम्मान विनर वाला ही मिलेगा।

Ad

हरियाणा के सीएम का बड़ा ऐलान

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया। चाहें किसी वजह से वह ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।

Ad

विनेश फोगाट का स्वागत एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है, वह सब विनेश को उपलब्ध कराई जाएंगी।

Ad

हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी के खेलने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि पेरिस ओलिंपिक में जो भी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आएगा उसे 6 करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने पर 4 करोड़ और ब्रांज जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

सरकारी नौकरी का भी किया ऐलान

विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम भारत का सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। हरियाणा सरकार के अलावा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया। राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता हैं। पूरे देश को उनपर नाज है। वह चैंपियन की तरह खेली थी।

कुश्ती से संन्यास की घोषणा

29 वर्षीय विनेश फोगाट ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब इसे जारी रखने की ताकत नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना निर्णय साझा किया और अपने समर्थकों से माफी मांगी। उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि मां कुश्ती जीत गई और मैं हार गई।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications