100 साल के बाद फ्रांस में हो रहा ओलंपिक का आयोजन, जानिए क्यों बेहद खास है Paris Olympics 2024?

Paris 2024 Olympic Games - Previews
Paris 2024 Olympic Games - Previews

Paris Olympics Speciality : पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में काफी ज्यादा अलग होगा। अगर हम पिछले कुछ ओलंपिक से इसकी तुलना करें तो कई सारी चीजें हैं जो पहली बार देखने को मिलेंगी। फ्रांस में 100 साल के बाद ओलंपिक का आयोजन हो रहा है और इसी वजह से इसे यादगार बनाने के लिए काफी तैयारी की गई है।

Ad

पेरिस में आखिरी बार 1924 में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। वहीं पहली बार 1900 में फ्रांस में ओलंपिक खेल हुए थे। अब ठीक 100 साल बाद पेरिस ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है। इसी वजह से इस बार मेडल्स से लेकर ओपनिंग सेरेमनी तक सबकुछ काफी अलग होगा। अब हम आपको बताते हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 की क्या-क्या खासियत होगी।

1.दुनिया के 206 देशों के करीब 10 हजार एथलीट्स पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेंगे।

2.पहली बार ओलंपिक इतिहास में नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी। हजारों एथलीट्स नाव के जरिए सेरी नदी को पार करके एफिल टावर की तरफ जाएंगे।

3.पेरिस ओलंपिक में चार खेलों को पहली बार शामिल किया गया है। ब्रेकडासिंग का इवेंट पहली बार ओलंपिक में आयोजित होगा। इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी इस बार ओलंपिक का हिस्सा होंगे।

4. तीन खेल कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल जो पिछले ओलंपिक का हिस्सा थे, इस बार नहीं होंगे।

5.पेरिस ओलंपिक के मेडल्स भी इस बार काफी अलग होंगे। ओलंपिक के हर एक मेडल में फ्रांस के मशहूर एफिल टावर का टुकड़ा लगा होगा।

6.ओलंपिक 2024 के लिए कुल 5084 मेडल बनाए गए हैं और इस बार का डिजाइन फ्रांस की स्प्रिट को दिखाएगा।

7.इस बार ओलंपिक मेडल का वजन 529 ग्राम ही होगा।

8.पेरिस ओलंपिक के एंबलम (प्रतीक) को महिलाओं से जोड़ा गया है। जब 1900 में पेरिस में ओलंपिक गेम्स हुए थे तब पहली बार महिलाओं ने उसमें हिस्सा लिया था और इसी वजह से इस बार एंबलम में उस चीज को दर्शाया गया है।

आपको बता दें कि भारतीय एथलीट्स भी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। इस बार 100 से ज्यादा भारतीय एथलीट्स इन खेलों में हिस्सा लेंगे और मेडल की दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications