Paris Olympics 2024 में यारोस्लावा महुचिख इवेंट से पहले आराम फरमाती आईं नजर, सोकर उठीं और जीत लिया गोल्ड मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024
यारोस्लावा ने अपने ओलंपिक करियर का पहला गोल्ड मेडल जीता (Photo Credit: X/CADA,Track & Field Hub)

Paria Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 के आज ग्यारह दिन पूरे होने को हैं। हर किसी की जुंबा पर ओलंपिक की चर्चा है। पेरिस ओलंपिक देश-दुनिया के एथलीट्स अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। ऐसे में ओलंपिक के मैदान पर एक खास नजारा देखने को मिला विश्व रिकॉर्ड होल्डर यूक्रेनी हाई जंपर खिलाड़ी यारोस्लावा महुचिख ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता। मजे की बात यह है कि ओलंपिक में इवेंट से पहले यह खिलाड़ी सो गई थी और उठते ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। पेरिस ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खिलाड़ी महीनों से तैयारी कर रहे हैं। अपनी तमाम समस्याओं को किनारे करके खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने में कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

Ad

आराम करके उठीं और जीत लिया गोल्ड मेडल

हाई जंपर खिलाडी यारोस्लावा इस मेडल को जीतने से पहले आराम फरमाती हुईं नजर आ रही थीं। इसके बाद उठते ही उन्होंने कमाल कर दिया। उनके आराम करने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटों में आप देख सकते हैं कि कैसे इवेंट से पहले वह अपने बैग के ऊपर बैग रखकर आराम फरमा रही हैं। आपको बता दें कि 22 साल की यारोस्लावा ने पेरिस ओलंपिक में यूक्रेन को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है।

Ad

इवेंट में हमेशा यारास्लोवा इन चीजों को रखती हैं साथ

खिलाड़ी यारोस्लावा ने बातचीत के दौरान टाइम मैगजीन को बताया कि जब मै आराम करती हूं तो मुझे बहुत एनर्जी महसूस होती है। वहीं उनके कोच सेरही स्टेपानेव ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बतााया कि उनके पैरों में खून जमा हो जाता है जिसे रोकने के लिए उनका आराम करना बहुत जरूरी था। यारोस्लावा कहती हैं कि इवेंट में हमेशा योगा मैट, स्लीपिंग बैग और दो-तीन जोड़ी मोजे साथ जरूर रखती हूं या फिर हुडी पहनती हूं। मेरे लिए आराम करना बहुत जरूरी है।

रिलैक्स और फोकस करने की वजह से जीता गोल्ड मेडल

यारोस्लावा ने रिलैक्स और फोकस करने का पूरा फायदा हुआ और उन्होंने अपने इवेंट में दो मीटर का बार क्लियर कर अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications