Raw: WWE रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड काफी शानदार रहा। पिछले कुछ हफ्तों से शो में उतना मजा नहीं आ रहा था। हालांकि, WWE ने रेड ब्रांड के अंतिम एपिसोड द्वारा फैंस को प्रभावित किया और एक बार फिर अच्छी लय प्राप्त कर ली। रॉयल रंबल (Royal Rumble) और Raw 30 शो के लिए हाइप बनाई गई। कुछ ऐसे पल हैं, जो काफी ज्यादा शानदार साबित हुए। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के 10 जबरदस्त मोमेंट्स को लेकर बात करेंगे।WWE Raw के 10 सबसे खास और जबरदस्त मोमेंट्स - शो की शुरुआत में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सोलो सिकोआ पर निशाना साधा था। समोअन स्टार ने डॉमिनिक को कंफ्रंट किया और रिया रिप्ली बीच में आ गईं। बाद में जजमेंट डे और ब्लडलाइन के बीच ब्रॉल हुआ। यहां मुस्तफा अली ने आकर सोलो पर अटैक किया। View this post on Instagram Instagram Post- मीचीन ने इयो स्काई को अपने फिनिशर ईट डिफीट मूव द्वारा हराया। मैच के बाद कैंडिस लेरे ने मीचीन को डकोटा काई के अटैक से बचाया।- बैकी लिंच और बेली के बीच प्रोमो में बहस हुई। यहां बैकी ने स्टील केज मैच के लिए बेली को चुनौती दी और उन्होंने चैलेंज को स्वीकार किया।- सोलो सिकोआ और मुस्तफा अली के मैच के दौरान केविन ओवेंस आए। उन्होंने उसोज़ पर हमला किया। सोलो ने अली को हराया और मैच के बाद ओवेंस ने आकर उनपर स्टनर लगाया। केविन और ब्लडलाइन के ब्रॉल को ऑफिशियल्स ने आकर रोका।- ब्रॉन्सन रिड ने अकीरा टोज़ावा के खिलाफ मैच में डॉमिनेट किया। उन्होंने आसानी से अकीरा को हराकर Raw में डेब्यू किया।- मेन इवेंट मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने द मिज़, डॉल्फ ज़िगलर और फिन बैलर को एलिमिनेट किया।- कोडी रोड्स ने वीडियो पैकेज के अंत में जानकारी दी कि वो Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाले हैं। यह काफी बड़ा पल था। View this post on Instagram Instagram Post- अल्फा अकादमी और जजमेंट डे का मैच देखने को मिला। यहां रिया रिप्ली की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर डेमियन प्रीस्ट ने चैड गेबल पर हमला किया और फिर डॉमिनिक ने पिन करके टीम को जीत दिलाई।- बियांका ब्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच Royal Rumble 2023 के लिए मैच तय हो गया था। इसके बाद दोनों के बीच ब्रॉल हुआ और यहां Uncle Howdy के कारण ब्लिस का अंत में पलड़ा भारी रहा।- बॉबी लैश्ले ने 6 पैक एलिमिनेशन मैच के अंत में सैथ रॉलिंस को पिन किया और बड़ी जीत दर्ज की। उन्हें अब यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।