SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। रोमन रेंस इस शो का हिस्सा बने थे। साथ ही विमेंस टैग टीम टाइटल मैच हुआ और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया गया। शो में कई बेहतरीन मोमेंट्स देखने को मिले। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के 10 सबसे जबरदस्त मोमेंट्स पर नज़र डालेंगे। WWE SmackDown के 10 सबसे खास मोमेंट्स - SmackDown की शुरुआत में एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो और ऐज के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। यहां रे मिस्टीरियो ने टॉप रोप से एक मॉडिफाइड मूव लगाकर एजे स्टाइल्स और ऐज दोनों को धराशाई कर दिया था। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Great to see @AJStylesOrg back in the ring! 🤘#SmackDown #WWE2712Great to see @AJStylesOrg back in the ring! 🤘#SmackDown #WWE https://t.co/W9FUHjUxAl- रोमन रेंस ने अपने प्रोमो सैगमेंट के दौरान द उसोज़ पर सवाल खड़े दिए थे। इसी बीच रेंस ने जिमी उसो को धक्का दिया। जिमी, रेंस की ओर बढ़े और इसी बीच जे ने उन्हें रोका। जे ने माफी मांगी और चीज़ों को शांत किया। - बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी और शेमस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड के एक ट्रिपल थ्रेट मैच में पराजित करके बड़ी जीत दर्ज की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_LASHLEY ADVANCES!! #SmackDown #WWE6113LASHLEY ADVANCES!! #SmackDown #WWE https://t.co/79OXrfcqa9- एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो को WWE दिग्गज ऐज ने रोप्स के बीच से फ्लोर पर तगड़ा स्पीयर लगाया था। इसपर फैंस की प्रतिक्रियाएं देखने लायक थी। - विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डैमेज कंट्रोल ने माइंड गेम्स खेलकर जीतने की कोशिश की। हालांकि, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने ऐसा होने नहीं दिया और जीत हासिल करके टाइटल्स को रिटेन रखा। - रे मिस्टीरियो, ऐज और एजे स्टाइल्स के ट्रिपल थ्रेट मैच का अंत बेहतरीन रहा। ऐज ने रे मिस्टीरियो के टॉप रोप मूव को काउंटर किया। इसी बीच एजे स्टाइल्स ने ऐज पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके बड़ी जीत प्राप्त की। - बैरन कॉर्बिन ने मैच से पहले अपने विरोधी कैमरन ग्राइम्स की बेइज्जती की और उन्हें हराने का दावा किया। मैच शुरू होते ही ग्राइम्स ने कॉर्बिन पर केव-इन मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। - पॉल हेमन ने SmackDown में एक चौंकाने वाला ऐलान किया। उन्होंने बताया कि Night of Champions 2023 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सोलो सिकोआ और रोमन रेंस चैलेंज करेंगे। रेंस ने इसी बीच बताया कि वो और सोलो अपनी जीत को वाइल्ड समोअन्स को डेडिकेट करेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I dedicate our victory to the greatest tag team.. Afa & Sika!" #SmackDown #WWE26936"I dedicate our victory to the greatest tag team.. Afa & Sika!" #SmackDown #WWE https://t.co/V4B9uo5X7f- बियांका ब्लेयर के चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सैगमेंट में ओस्का ने इंटरफेयर किया और चैंपियन के मुंह पर मिस्ट फेंकते हुए सभी को चौंकाया। - बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मैच हुआ था। यहां स्टाइल्स ने फिनॉमिनल फोरआर्म द्वारा बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rebirth of The Champ that runs The Camp!? #SmackDown #WWE #AJStyles15615Rebirth of The Champ that runs The Camp!? 👀#SmackDown #WWE #AJStyles https://t.co/7v5ofkPjpYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।