Royal Rumble: WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) नाम के प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की थी। इस इवेंट का थीम एक मल्टी-मैन मैच होता है, जिसमें 30 सुपरस्टार्स एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है। इस मैच की खास बात ये है कि इसे जीतने वाला रेसलर WrestleMania में किसी भी चैंपियन को चुनौती दे सकता है।दूसरी ओर सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने का तरीका भी रंबल मैचों को दिलचस्प बना रहा होता है। कई बार रेसलर्स मैच में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने साथियों को धोखा देते आए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 मौकों के बारे में जब Royal Rumble मैचों में WWE सुपरस्टार्स ने सबको चौंकाते हुए अपने साथी को धोखा दिया।WWE Royal Rumble मैचों के 10 सबसे यादगार धोखे-2018 विमेंस Royal Rumble मैच में नटालिया ने बैथ फ़ीनिक्स की अच्छी दोस्त होते हुए भी उन्हें धोखा देकर एलिमिनेट कर दिया था।-1992 के रंबल मैच में जैसे ही सिड जस्टिस ने हल्क होगन को टॉप रोप के ऊपर से बाहर धकेला, वैसे ही क्राउड इस लम्हे को जबरदस्त तरीके से चीयर करने लगा था।-2018 में निकी बैला ने हजारों फैंस के सामने अपनी बहन, ब्री बैला को धोखा देकर रिंग से बाहर कर दिया था।-ब्री बैला ने अपना बदला 2022 विमेंस Royal Rumble मैच में पूरा किया, जहां उन्होंने निकी बैला को उसी अंदाज में एलिमिनेट किया, जैसे 2018 में निकी ने उन्हें रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।-2020 मेंस रंबल मैच में ऐज ने अपना WWE रिटर्न किया, जहां उन्होंने रैंडी ऑर्टन को चौंकाते हुए एलिमिनेट किया था। इसी मैच में द वाइपर ने पहले ऐज पर RKO लगाने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए।seleepy@phukluzinhighlight of 2020: adding Edge returning to eliminate randy orton at royal rumble gnhighlight of 2020: adding Edge returning to eliminate randy orton at royal rumble gn-2000 में हुए रंबल मैच में रिकिशी ने 'टू कूल' नाम की टीम में अपने साथी रहे ग्रैंडमास्टर सैक्से और स्कॉटी टू हॉटी को चौंकाते हुए एलिमिनेट कर दिया था।-2020 के मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड शेल्टन बैंजामिन को जर्मन सुपलेक्स लगाने के बाद टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर भेजा।-2003 में द अंडरटेकर ने उस समय अपने स्टोरीलाइन ब्रदर, केन को धोखा देकर एलिमिनेट किया था।-2018 मेंस Royal Rumble मैच में एक समय पर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस एक टीम बनाकर काम करते हुए नज़र आए, लेकिन कुछ ही देर बाद रोमन ने रॉलिंस को धोखा देकर सबको चौंका दिया था।-2010 के मैच में शॉन माइकल्स ने DX में अपने साथी और रियल लाइफ फ्रेंड ट्रिपल एच को सुपरकिक लगाकर रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।