WWE के डेवलपमेंट ब्रांड NXT में प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स की कमी नहीं है। कंपनी ज्यादातर रेसलर्स को NXT में शामिल करती है ताकि वह वहां खुद को निखार सके जिसके बाद उनकी एंट्री मेन रोस्टर में होती है। हालांकि कई बार नए रेसलर NXT में इतना आगे बढ़ जाते हैं वह मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ देते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?NXT में शुरू से ही फैंस को एक से बढ़कर एक चैंपियन देखने को मिले हैं जो आगे चलकर मेन रोस्टर का हिस्सा बने हैं और मेन रोस्टर में भी उन्होंने NXT जैसी सफलता हासिल की। View this post on Instagram @saxonhuxleyuk continues to impress with a dominating win over @jackstarz_wwe! #NXTUK A post shared by WWE NXT (@wwenxt) on Oct 8, 2020 at 12:24pm PDTइस आर्टिकल में हम NXT के पहले 10 चैंपियंस के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की वर्तमान समय में वह कहां हैं।1. सैथ रॉलिंस (26 जुलाई 2012 को NXT चैंपियन बने)सैथ रॉलिंससैथ रॉलिंस ने पहली बार हुए NXT चैंपियनशिप के लिए हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जिंदर महल को हराया और टाइटल पर अपना कब्जा जमाया। वर्तमान समय में सैथ रॉलिंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।हाल ही में हुए ड्राफ्ट में उन्हें स्मैकडाउन में भेज दिया गया है जहां वह हील के रूप में नज़र आ रहे हैं। स्मकैडाउन में आने से पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ उनकी स्टोरीलाइन काफी चर्चा में रही थी। बता दें कि NXT में चैपियन बनने के बाद सैथ ने मेन रोस्टर में कई बड़े टाइटल अपने नाम किए। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को सैथ रॉलिंस के धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। View this post on Instagram The truth shall set you free. . #thegreatergood . 📸: @mdj681 A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Sep 29, 2020 at 4:33pm PDTWWE Dhamaal League को आप हर रोज शाम 4 बजे सोनी टेन 1 (इंग्लिश) और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देख सकते हैं।