10 मौके जब WWE फैंस ने Randy Orton को बहुत जबरदस्त तरीके से चीयर किया

WWE का क्राउड रैंडी ऑर्टन को हमेशा जबरदस्त तरीके से चीयर करता आया है
WWE का क्राउड रैंडी ऑर्टन को हमेशा जबरदस्त तरीके से चीयर करता आया है

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उन्हें आइकॉनिक फैक्शन Evolution के मेंबर के रूप में फेम मिलना शुरू हुआ था। आगे चलकर उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी और WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।

Ad

वो पिछले करीब 20 सालों से विंस मैकमैहन के प्रमोशन में काम कर रहे हैं और 42 साल की उम्र में भी इस तरह का परफॉर्मेंस देते हैं जैसे वो अभी कोई युवा रेसलर हों। उनके कई सिग्नेचर मूव्स के अलावा कई ऐतिहासिक जीतों को क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता आया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 10 मौकों के बारे में आपको बताएंगे, जब क्राउड ने रैंडी ऑर्टन को बहुत जबरदस्त तरीके से चीयर किया था।

10 मौके जब WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को क्राउड ने शानदार तरीके से चीयर किया

-सैथ रॉलिंस के स्टॉम्प मूव को काउंटर कर RKO में बदला - WrestleMania 31

-जनवरी 2012 के SmackDown एपिसोड में वेड बैरेट के सैगमेंट में धमाकेदार वापसी की।

-जून 2017 में उस समय के WWE चैंपियन जिंदर महल को पीछे से आकर चौंकाते हुए RKO लगाया।

-अक्टूबर 2014 में ट्रिपल एच के समझाने के बावजूद सैथ रॉलिंस को RKO लगाया और द अथॉरिटी को छोड़ा।

-जुलाई 2012 में 60 दिन का सस्पेंशन झेलने के बाद Raw में हीथ स्लेटर के सैगमेंट में चौंकाने वाली वापसी की।

-2010 Money in the Bank लैडर मैच में इवान बॉर्न के शूटिंग स्टार प्रेस को काउंटर कर जबरदस्त अंदाज में RKO लगाया।

-Night of Champions 2010 में शेमस को RKO लगाने के बाद WWE चैंपियनशिप जीती।

-अगस्त 2021 के एक Raw एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने RK-Bro (ऑर्टन और रिडल) के दोबारा साथ आने की पुष्टि की।

-अगस्त 2016 में सबको चौंकाते हुए ब्रॉक लैसनर को RKO लगाया।

-रैंडी ऑर्टन ने अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर 2017 Royal Rumble मैच को जीता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications