10 मौके जब WWE SummerSlam में मैच का अंत खतरनाक अंदाज में हुआ

wwe summerslam most dramatic match endings
SummerSlam में मैचों का चौंकाने वाला अंत

WWE: WWE SummerSlam का इतिहास करीब साढ़े 3 दशकों पुराना रहा है और इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। आज तक द अंडरटेकर (The Undertaker), रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना समेत (John Cena) कई दिग्गज इस इवेंट के धमाकेदार मोमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। खैर इस आर्टिकल में हम SummerSlam से जुड़े उन 10 मोमेंट्स के बारे में आपको बताएंगे जब किसी मैच का अंत बहुत खतरनाक अंदाज में हुआ था।

Ad

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam इतिहास में मैचों की 10 सबसे खतरनाक एंडिंग:

-SummerSlam 2008 में हुए Hell in a Cell मैच में द अंडरटेकर ने ऐज को लैडर के ऊपर से चोकस्लैम लगाया। वहीं ऐज रिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरे थे और अंत में टेकर ने पिन के जरिए मैच जीता।

-SummerSlam 2022 में हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर पर कई खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल के बाद उन्हें कई भारी भरकम चीज़ों के नीचे दबा दिया था। रोमन ने द उसोज़ के साथ मिलकर लैसनर को अनाउंस टेबल, स्टील चेयर और स्टील स्टेप्स समेत कई अन्य चीज़ों के नीचे दबाने के बाद जीत दर्ज की थी।

-SummerSlam 2021 में बैकी लिंच ने केवल 26 सेकंड में बियांका ब्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।

-SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर फिन बैलर इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने।

youtube-cover
Ad

-SummerSlam 2014 में निकी बैला ने अपनी बहन ब्री बैला को धोखा देकर स्टैफनी मैकमैहन को जीत हासिल करने में मदद की।

-SummerSlam 2013 में जॉन सीना को हराकर डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन बने और इस मैच में ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे। मैच के बाद ट्रिपल एच ने ब्रायन को पेडिग्री लगाकर रैंडी ऑर्टन को Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर नया चैंपियन बनने में मदद की थी।

-SummerSlam 1992 का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था, जहां द ब्रिटिश बुलडॉग ने अपने होमक्राउड के सामने ब्रेट हार्ट को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीती थी।

youtube-cover
Ad

-SummerSlam 2015 में तत्कालीन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने विनर टेक्स ऑल मैच में यूएस चैंपियन जॉन सीना को हराया था। मैच के अंतिम क्षणों में जॉन स्टीवर्ट ने जॉन पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था।

-SummerSlam 2005 में रे मिस्टीरियो ने लैडर मैच में एडी गुरेरो को हराकर डॉमिनिक मिस्टीरियो की कस्टडी हासिल की थी।

-SummerSlam 2014 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications