10 मौके जब WWE SummerSlam में Superstars ने सभी हदें पार की

summerslam moments went too far
मौके जब SummerSlam में सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की

WWE: WWE SummerSlam का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जहां महान रेसलर्स कई सारे आइकॉनिक मोमेंट्स का हिस्सा रहे हैं। चूंकि ये साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होता है, इसलिए कंपनी इसे यादगार बनाने का हर संभव प्रयास करती है। कभी दिग्गजों की वापसी करवाई जाती है तो कभी मैचों में अनोखी शर्त जोड़कर उन्हें रोमांचक बनाने का प्रयास किया जाता है।

Ad

ऐसे भी कई मौके रहे हैं जब सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मनों का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 10 मौकों पर जब SummerSlam में सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार कर दी थीं।

10 मौके जब WWE SummerSlam में सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की:

-SummerSlam 2016 में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के माथे पर खतरनाक तरीके से एल्बो-स्ट्राइक्स लगाकर उन्हें चोटिल कर दिया था, जिसके कारण ऑर्टन के सिर से खून बहने लगा था और लैसनर को TKO से विजेता घोषित किया गया।

-SummerSlam 1996 में पॉल बियरर ने द अंडरटेकर का साथ देकर मैनकाइंड को जीतने में मदद की थी।

youtube-cover
Ad

-SummerSlam 2022 के लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन रेंस ने द उसोज़ की मदद से ब्रॉक लैसनर को स्टील चेयर, अनाउंस टेबल और कई अन्य चीज़ों के नीचे दबाकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था।

-WWE SummerSlam 1988 में रिक रूड ने अपनी टाइट पैंट पर जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स की पत्नी की तस्वीर लगाई हुई थी, जिसे देख क्राउड भी चौंक उठा था।

-SummerSlam 2000 में स्टीव ब्लैकमैन ने शेन मैकमैहन को एंट्रेंस रैम्प के सेट से नीचे गिरा दिया था।

-SummerSlam 2018 के WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान समोआ जो ने एजे स्टाइल्स की आंखों के सामने उनकी पत्नी और बच्चों का हजारों फैंस के सामने मज़ाक बनाया था।

-SummerSlam 2008 में हुए Hell in a Cell मैच में द अंडरटेकर ने लैडर के ऊपर से ऐज को खतरनाक अंदाज में चोकस्लैम लगाया था।

youtube-cover
Ad

-SummerSlam 1991 में रैंडी सैवेज और मिस एलिज़ाबैथ के वेडिंग सैगमेंट में जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स ने अपने स्नेक को साथ लेकर इंटरफेयर किया और रिंग में सांप को देखकर वेडिंग सैगमेंट में उथल-पुथल मच गई थी।

-WWE SummerSlam 2014 में निकी बैला ने अपनी बहन, ब्री बैला को धोखा देकर स्टैफनी मैकमैहन को जीत दर्ज करने में मदद की थी।

-SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग की आंखों के सामने उनके बेटे, गेज गोल्डबर्ग पर अटैक कर दिया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications