WWE Draft: WWE ड्राफ्ट का आयोजन आगामी स्मैकडाउन (SmackDown) और रॉ (Raw) के एपिसोड में होगा। कंपनी ने ड्राफ्ट का हिस्सा बनने वाले रेसलर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। साथ ही साथ कंपनी ने इसके नियमों का ऐलान भी कर दिया है।पिछले कुछ सालों में, कुछ WWE सुपरस्टार्स को Raw और SmackDown में नहीं चुना गया, जिस वजह से वो फ्री एजेंट बन गए। इस साल भी कुछ सुपरस्टार्स का ऐसा ही हाल होगा। WWE ने इस बार जो ड्राफ्ट पूल जारी किया है, उसमें से कुछ रेसलर्स के नाम गायब हैं। इस आर्टिकल में हम उन 19 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ड्राफ्ट से बाहर कर दिया गया है।#19 & #18 WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली और ओमोसरिया रिप्ली इंजरी की वजह से एक्शन से बाहर हो गईं हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ दी थी। अब जब वो वापसी करेंगी उसके बाद ही उनका ब्रांड तय हो पाएगा।ओमोस को पिछले साल भी ड्राफ्ट में Raw और SmackDown द्वारा नहीं चुना गया था। इस बार भी ड्राफ्ट पूल में उनका नाम नहीं है।#17 & #16 WWE दिग्गज जॉन सीना और बिग ईजॉन सीना उन बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जिन्हें पिछले कुछ सालों में ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। पार्ट टाइम काम करने के बाद से सीना अब लगातार फ्री एजेंट के रूप में काम करते हैं।मार्च, 2022 में ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बिग ई की गर्दन टूट गई थी। इसके बाद से वो एक्शन से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल भी वो ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थे और इस साल भी उन्हें नहीं रखा गया है।#15 & #14 WWE दिग्गज द रॉक और ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस साल वापसी के बाद द रॉक ने Raw और SmackDown दोनों जगह पर काम किया। WrestleMania XL में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उनकी पॉपुलैरिटी के कारण कंपनी उन्हें दोनों ब्रांड में रखना चाहती है। इस वजह से ही उन्हें ड्राफ्ट पूल में जगह नहीं दी गई है।पिछले साल SummerSlam में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में नज़र नहीं आए। वो इस साल की शुरूआत में वापसी करने वाले थे लेकिन प्लान में बदलाव कर दिया गया। कहा जा रहा है कि वो बहुत जल्द वापसी करेंगे। लैसनर पिछले कई सालों से फ्री एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें साल 2024 के ड्राफ्ट पूल में नहीं रखा गया है।#13 & #12 WWE सुपरस्टार कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram Postकार्मेला पिछले साल से मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं। मार्च, 2023 में उन्होंने अंतिम मुकाबला लड़ा था। पिछले साल नवंबर में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। रिंग में उनकी वापसी अभी कंफर्म नहीं है। इस वजह से उन्हें ड्राफ्ट पूल में नहीं रखा गया है।पिछले साल दिसंबर में शार्लेट फ्लेयर को इंजरी आ गई थी। तब से वो एक्शन में नज़र नहीं आई। कहा जा रहा है कि इस साल अगस्त के बाद ही वो वापसी कर पाएंगी। इसी कारण से उन्हें ड्राफ्ट पूल में जगह नहीं दी गई है।#11 & #10 राकेल रॉड्रिगेज़ और WWE स्टार वैलहाला View this post on Instagram Instagram Postराकेल इस साल विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में नज़र आईं थी। इसके बाद से वो अचानक गायब हो गईंं। उनके अचानक बाहर जाने का कारण सामने नहीं आया है। शायद किसी बड़े कारण से वो बाहर चल रही हैं। उन्हें भी इस बार ड्राफ्ट पूल में जगह नहीं मिली है।वैलहाला को भी ड्राफ्ट पूल में जगह नहीं दी गई है। वो हाल के दिनों में Raw में रही हैं। आखिरी बार वो फरवरी में हुए बैटल रॉयल मैच में नज़र आईं थी।#9 & #8 WWE सुपरस्टार डेक्स्टर लूमिस और सोन्या डेविल View this post on Instagram Instagram Postलूमिस अंतिम बार मई, 2023 में रेड ब्रांड के एपिसोड में नज़र आए थे। पिछले कुछ समय से अचानक वो गायब चल रहे हैं। इसका किसी को कारण पता नहीं है। ऐसा लग रहा है उनकी वापसी अभी पक्की नहीं है। उन्हें भी ड्राफ्ट पूल में जगह नहीं मिली है।ACL इंजरी के कारण पिछले साल से डेविल भी रिंग से बाहर चल रहीं हैं। उनकी वापसी के बारे में अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। इस वजह से उन्हें भी ड्राफ्ट पूल से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।#7 & #6 WWE स्टार एरिक और टमीनापिछले साल नवंबर में अंतिम बार एरिक एक्शन में नज़र आए थे। वो भी इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी भी अभी तय नहीं है। शायद वापसी के बाद ही उनका ब्रांड तय हो पाएगा।टमीना ने पिछले साल फरवरी में अपना अंतिम मैच लड़ा था। वो भी लंबे समय से गायब चल रही हैं। इस बार वो भी अब फ्री एजेंट के रूप में नज़र आएंगी। उनका भी ड्राफ्ट पूल में नाम नहीं है।#5 & #4 पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन जिमी उसो और निकी क्रॉसइस साल ड्राफ्ट पूल में जिमी उसो का नाम भी नहीं है। ये बहुत ही चौंकाने वाली खबर सभी के लिए है। WrestleMania XL के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा के साथ मिलकर उन्हें द ब्लडलाइन से निकाल दिया था। अब उनके भविष्य को लेकर फैंस चिंता में पड़ गए हैं।नवंबर, 2023 के बाद से निकी क्रॉस भी एक्शन से अचानक बाहर हो गईं। उनके बाहर जाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उन्हें भी ड्राफ्ट पूल में इस बार जगह नहीं द गई है।#3 & #2 WWE स्टार शॉट्जी और एलेक्सा ब्लिसशॉट्जी भी ACL इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहीं हैं। करीब 9 महीने बाद उनकी वापसी होगी। वापसी के बाद ही अब उनका ब्रांड तय हो पाएगा।एलेक्सा ब्लिस भी साल 2023 की शुरूआत से बाहर चल रही हैं। पिछले साल भी वो ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थी। रिंग में उनकी वापसी अभी तय नहीं हुई है। इस वजह से ही उन्हें साल 2024 के ड्राफ्ट में जगह नहीं दी गई है।#1 WWE के मौजूदा सभी चैंपियनड्राफ्ट को लेकर इस बार कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। ड्राफ्ट के नियमों के मुताबिक विमेंस टैग टीम चैंपियन के अलावा सभी चैंपियन अपने-अपने ब्रांड में ही रहेंगे। इस वजह से ही सभी मौजूदा चैंपियन को ड्राफ्ट पूल में नहीं रखा गया है।