WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड से फैंस को बहुत उम्मीद थी क्योंकि पिछले कुछ शोज़ में फैंस को उतना मजा नहीं आ रहा था। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड द्वारा WWE ने जल्द ही एक नई शुरुआत करने के संकेत दे दिए हैं।Raw के एपिसोड में कई चीज़ें बहुत ही मनोरंजक रही। हालांकि, कुछ जगहों पर लगा कि WWE से बुकिंग के मामले में थोड़ी गलती हुई है। हर एपिसोड में कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की 2 अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Triple H का नई चैंपियनशिप लानाB/R Wrestling@BRWrestlingTriple H reveals the new World Heavyweight Championship 6216712Triple H reveals the new World Heavyweight Championship 🏆 https://t.co/FdWbCPkc1iRaw के एपिसोड में ट्रिपल एच ने काफी बड़ा ऐलान किया। वो एक नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को WWE में लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस, जिस भी ब्रांड पर जाएंगे, वहां अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को लेकर जाएंगे। दूसरे ब्रांड को नई चैंपियनशिप मिलेगी।इस नई चैंपियनशिप का डिजाइन अच्छा है। इसे पुराने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इसमें बीच में WWE का लोगो है और इससे यह चैंपियनशिप और सुंदर लग रही है। फैंस के बीच अब काफी ज्यादा हाइप बन गई है और देखना होगा कि कौन पहला चैंपियन बनता है।1- बुरी बात: बैकी लिंच का नज़र नहीं आनाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseMy excitement levels for the Becky Lynch & Trish Stratus rivalry have increased even more now.This feud is going to be crazy.1269116My excitement levels for the Becky Lynch & Trish Stratus rivalry have increased even more now.This feud is going to be crazy. https://t.co/kMX8uSO4a7Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच नज़र नहीं आईं। यह चीज़ फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई होगी। लिंच पिछले हफ्ते शो का हिस्सा नहीं बनी थीं और उन्होंने इस चीज़ को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया था। हालांकि, इस हफ्ते लिंच को जरूर आना चाहिए था।ट्रिश स्ट्रेटस ने पिछले हफ्ते प्रोमो में बैकी पर कई सवाल खड़े किए थे और इसका जवाब देने के लिए लिंच को Raw में दिखाई देना चाहिए था। इस हफ्ते भी ट्रिश ने बैकस्टेज इंटरव्यू द्वारा खुद स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। बैकी की गैरमौजूदगी जरूर ही Raw में फैंस को खली होगी।2- अच्छी बात: द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_You know you're about to witness CINEMA when Sami Zayn & Jey Uso are on the screen. #WWERaw #WWE9027You know you're about to witness CINEMA when Sami Zayn & Jey Uso are on the screen. 🎥#WWERaw #WWE https://t.co/fEKxSpMMkVद ब्लडलाइन की केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन को WrestleMania 39 के बाद भी खींचना फैंस को पसंद नहीं आ रहा था। हालांकि, Raw के एपिसोड में हुए कुछ सैगमेंट्स ने फैंस की रुचि को फिर से बढ़ा दिया है। बैकस्टेज जे उसो की मुलाकात सैमी ज़ेन से हुई। ज़ेन ने फिर से जे को रोमन के खिलाफ भड़काने की कोशिश कीजिमी उसो खुश नहीं थे कि जे ने सैमी से बातचीत की। वो खुद सैमी ज़ेन के पास गए और उन्हें केविन ओवेंस को लेकर चेतावनी दी। सैमी जरूर केविन के साथ बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सोच में पड़े थे। हालांकि, मैट रिडल ने उन्हें चीज़ें क्लियर करने में मदद की। द ब्लडलाइन की यह स्टोरीलाइन Raw में हुए कुछ बैकस्टेज सैगमेंट्स द्वारा फिर से रोचक हो गई है।2- बुरी बात: बेली का पिन होना CrispyWrestling@CrispyWrestlinRaquel, Bianca and Liv Morgan beat Damage CTRL with Bayley eating the pin and Iyo was pisssssed #WWERaw18830Raquel, Bianca and Liv Morgan beat Damage CTRL with Bayley eating the pin and Iyo was pisssssed #WWERaw https://t.co/myBFCv1jajRaw के एपिसोड में डैमेज कंट्रोल का Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और विमेंस टैग टीम चैंपियंस राकेल रॉड्रिगेज़-लिव मॉर्गन के खिलाफ 6 विमेन टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच से फैंस को उम्मीद नहीं थे लेकिन सभी रेसलर्स ने मिलकर यहां अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता।मैच के अंत में WWE से बुकिंग के मामले में एक गलती हो गई। उन्होंने बेली को पिन होने के लिए बुक किया और यह चीज़ जरूर फैंस को पसंद नहीं आई। अगर डैमेज कंट्रोल को हारने के लिए बुक करना था, तो डकोटा काई को पिन करना ज्यादा बेहतर विकल्प रहता। बेली ग्रुप की लीडर और सबसे सफल विमेंस स्टार्स में से एक हैं। उन्हें इस तरह Raw के एपिसोड में हारने के लिए बुक करना खराब चीज़ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।