WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड साधारण रहा। इस एपिसोड में ज्यादा बड़ी चीज़ें देखने को नहीं मिली। इन-रिंग एक्शन के मामले में शो बेहतरीन रहा। हालांकि, बड़े सुपरस्टार्स की कमी खली। यह शो टैग टीम मैचों से भरा हुआ था। दो चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले थे। SmackDown में कुछ चीज़ें फैंस को काफी पसंद आई और कुछ को लेकर प्रशंसक बहुत ज्यादा निराश भी हो गए। हर एक एपिसोड परफेक्ट नहीं रहता है और कुछ ऐसा ही ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए भी कहा जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैचWWE on FOX@WWEonFOXPAIN.@Gunther_AUT @AustinCreedWins #SmackDown33559PAIN.@Gunther_AUT @AustinCreedWins #SmackDown https://t.co/1DDPo0q3mVपिछले हफ्ते जब ज़ेवियर वुड्स और गुंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच तय हुआ था, तो फैंस उतने ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रहे थे। हालांकि, सभी को अंदाजा था कि मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रहेगा। गुंथर और वुड्स ने आईसी टाइटल मुकाबले में अपने इन-रिंग एक्शन द्वारा उम्मीदों से बेहतर काम किया। दोनों ही रेसलर्स ने लगातार तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। वुड्स ने अपने प्रदर्शन द्वारा कई फैंस को चुप कराया है। उन्होंने साबित किया कि वो सिंगल्स स्टार के रूप में भी सफलता हासिल करने का दम रखते हैं। अंत में गुंथर के सबमिशन पर वुड्स ने हार मान ली। हालांकि, यह पूरा ही मैच तगड़ा साबित हुआ। 1- बुरी बात: बड़े सुपरस्टार्स की कमी नज़र आना Ladies of Wrestling@LOWreddit_Rhea Ripley (@RheaRipley_WWE)#WWERaw 3255277Rhea Ripley (@RheaRipley_WWE)#WWERaw https://t.co/DM0C7v4cjeSmackDown के एपिसोड में टॉप चैंपियंस की कमी खली। इस शो में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली और अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन नज़र नहीं आए। इसके अलावा एलए नाइट भी दिखाई नहीं दिए। रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर पहले ही ब्रेक पर हैं। SmackDown के एपिसोड में साफ तौर पर स्टार पावर की कमी नज़र आई। इसी कारण कई फैंस जरूर थोड़े निराश थे। चैंपियंस और अन्य टॉप स्टार्स को हमेशा ही शोज़ के लिए उपलब्ध रहना चाहिए। 2- अच्छी बात: मेन इवेंट मैच CrispyWrestling@CrispyWrestlinSolo Sikoa beats Matt Riddle and The Usos 1D Riddle through the table after the match #Smackdown619Solo Sikoa beats Matt Riddle and The Usos 1D Riddle through the table after the match #Smackdown https://t.co/XuStdRW9zUमेन इवेंट में सोलो सिकोआ और मैट रिडल के बीच एक बार फिर मैच हुआ। हालांकि, यह काफी रोचक रहा क्योंकि इसमें नो DQ शर्त जुड़ी थी। दोनों ही रेसलर्स ने शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। सिकोआ और रिडल ने एक-दूसरे पर गुस्सा निकालते हुए स्टील चेयर्स और केंडो स्टिक से हमला किया। अंत में द उसोज़ ने इंटरफेयर किया और सोलो को कुछ हद तक मदद मिली। उन्होंने जीत दर्ज की और मैच के बाद भी अटैक जारी रखा। द उसोज़ ने पूर्व UFC स्टार को टेबल पर अपना फिनिशर 1D दिया। WWE ने पिछले कुछ एपिसोड्स के मुकाबले इस बार चीज़ों को अलग तरह से बुक किया। 2- बुरी बात: LWO की हार होनाWWE on FOX@WWEonFOX#TheJudgmentDay gets the victory over #LWO@ArcherOfInfamy @FinnBalor #SmackDown25165#TheJudgmentDay gets the victory over #LWO@ArcherOfInfamy @FinnBalor #SmackDown https://t.co/1MOi9R047cLWO को लगातार WWE द्वारा कमजोर दिखाया जा रहा ही। WWE ने WCW की दिग्गज लिगाडो वर्ल्ड ऑर्डर को वापस लाने का निर्णय लिया था। रे मिस्टीरियो इसे लीड कर रहे हैं। इस फैक्शन को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि रे मिस्टीरियो इसका हिस्सा बने हुए हैं।फैक्शन को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। SmackDown के एपिसोड में भी हार का सिलसिला जारी रहा। जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार को हराया। LWO में बड़ा नाम बनाने का दम है और उन्हें तरह से बुक किया जाना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।