WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने इस एपिसोड को बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स द्वारा चर्चा का विषय बनाया। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइंस पर फैंस का मुख्य रूप से ध्यान गया। साथ ही कुछ अन्य चीज़ें भी देखने को मिली और नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत हुई।SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली, जिससे एपिसोड खास बना। साथ ही कुछ चीज़ें बहुत ज्यादा निराशाजनक भी साबित हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के हालिया एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: शिंस्के नाकामुरा का रिटर्नDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoShinsuke Nakamura is officially back on #Smackdown.72450Shinsuke Nakamura is officially back on #Smackdown. https://t.co/zIL02PlWSkशिंस्के नाकामुरा ने SmackDown के एपिसोड में धमाकेदार वापसी की। कई महीनों से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए थे और फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे थे। अब जाकर नाकामुरा ने आखिर रिटर्न किया है। उन्हें वापसी पर फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उनका मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच हुआ।यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और नाकामुरा ने डॉमिनेशन दिखाकर बड़ी जीत दर्ज की। देखकर लग रहा है कि ट्रिपल एच अब नाकामुरा को NXT में जिस तरह से बुक किया गया था, उस तरह से उपयोग करेंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह सभी फैंस के लिए बहुत ही अच्छी चीज़ होगी।1- बुरी बात: मेन इवेंट मैच के अंत का अंदाजा फैंस को पहले से थाiBeast@ibeastIessSolo Sikoa is coming to his own, one of the best booked wrestlers on the main roster. 41343Solo Sikoa is coming to his own, one of the best booked wrestlers on the main roster. ☝️ https://t.co/RCOMeyyANCमेन इवेंट में सोलो सिकोआ और मैट रिडल के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच के नतीजे का फैंस को पहले से अंदाजा था। सभी को पता था कि सोलो सिकोआ बड़ी जीत दर्ज कर लेंगे और केविन-सैमी का उसोज़ के साथ ब्रॉल देखने को मिलेगा। कुछ ऐसा ही असल में देखने को भी मिला।WWE को कुछ अलग करना चाहिए था। अगर अंत में कुछ जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता, तो फैंस ज्यादा खुश नज़र आते। इस चीज़ के मामले में WWE ने जरूर गलती की। मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा था लेकिन फैंस को नतीजा पता होने से उत्साह थोड़ा कम हो गया था।2- अच्छी बात: LWO vs जजमेंट डे स्टोरीलाइनKing Shak@KingShak05LWO vs Judgement Day is great! #WWE #SmackDown253LWO vs Judgement Day is great! 🔥 #WWE #SmackDown https://t.co/wFJEiZHz5WSmackDown में इस समय जजमेंट डे की LWO फैक्शन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। WWE इस स्टोरीलाइन को काफी शानदार तरीके से बुक कर रहा है। फैंस को यह पसंद आ रही है और इसी वजह से दोनों टीमों को तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है। रे मिस्टीरियो LWO ग्रुप को लीड कर रहे हैं।इससे सैंटोस इस्कोबार और फैक्शन के अन्य सदस्यों को फायदा हो रहा है। दूसरी ओर जजमेंट डे का डॉमिनेशन देखने लायक है। उनके फैक्शन में मौजूद हर सदस्य ने प्रभावित किया है। SmackDown में सैंटोस और डेमियन प्रीस्ट का मैच बेहतरीन था। मैच के बाद हुआ ब्रॉल भी फैंस को पसंद आया।2- बुरी बात: एलए नाइट की हार होना CrispyWrestling@DakotaKaiEraLA Knight YEAH is spreading to main roster crowds like butter you love to see it! #Smackdown63532LA Knight YEAH is spreading to main roster crowds like butter you love to see it! #Smackdown https://t.co/5JevolOCXvSmackDown के एपिसोड नाइट की हार होना काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ है। उनका ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच हुआ था। नाइट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और देखकर लगता है कि वो टॉप स्टार बनने के लिए तैयार हैं। एलए नाइट के मुकाबले वुड्स ज्यादा बेहतर नहीं हैं।इसी वजह से लग रहा था कि एलए नाइट की जीत हो जाएगी। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नाइट को WrestleMania 39 से पहले भी लगातार कई बार हार का सामना करना पड़ा था। अब उनकी एक और बार हार हुई। यह चीज़ सही मायने में काफी ज्यादा निराशाजनक है। नाइट बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।