Bloodline Against And Support Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में मौजूदा समय में बेबीफेस बन चुके हैं। इससे पहले रोमन ने कई सालों तक हील के रूप में कंपनी पर अपना दबदबा बना रखा था। देखा जाए तो रेंस ने हील के तौर पर शानदार काम किया था इसलिए कई फैंस एक बार फिर उन्हें विलन बनते हुए देखना चाहते हैं। अगर ट्राइबल चीफ हील टर्न लेते हैं तो पॉल हेमन वाइजमैन होने के नाते उनके इस फैसले का सम्मान कर सकते हैं। हालांकि, उनके विलन बनने की वजह से असली ब्लडलाइन दो हिस्सों में टूट सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 ब्लडलाइन मेंबर्स का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस के WWE में हील टर्न लेने के बाद उनके खिलाफ हो सकते हैं और 2 जो साथ दे सकते हैं।2- WWE में रोमन रेंस के हील टर्न लेने पर उनके खिलाफ हो सकते हैं जे उसो View this post on Instagram Instagram Postजे उसो मौजूदा समय में सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक बन चुके हैं। मेन इवेंट जे ने रोमन रेंस के हील ट्राइबल चीफ के रूप में किए मनमानी की वजह से उनका साथ छोड़ दिया था। बता दें, जे WWE में रोमन के बेबीफेस बनने के बाद भी उनके साथ आने को तैयार नहीं थे और इन दोनों सुपरस्टार्स का रीयूनियन जिमी उसो के कारण संभव हो पाया था। यही कारण है कि अगर रेंस वापसी के बाद हील बन जाते हैं तो जे उसो को यह चीज शायद ही पसंद आएगी। इसके बाद मेन इवेंट जे, रोमन रेंस के साथ राइवलरी शुरू करके उन्हें हील के रूप में दबदबा बनाने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं।2- WWE में रोमन रेंस के हील टर्न लेने पर उनका साथ दे सकते हैं जिमी उसो View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो ने रोमन रेंस के हील रहते हुए कुछ वक्त के लिए उनका साथ जरूर छोड़ा था। हालांकि, जिमी ने SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को जे उसो के खिलाफ जीत दिलाकर एक बार फिर ब्लडलाइन जॉइन कर लिया था। जब उला फाला और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाने की वजह से रोमन अकेले हो गए थे तो जिमी उसो ही वो ब्लडलाइन मेंबर थे जिन्होंने सबसे पहले उनका साथ दिया था। जिमी का ब्लडलाइन के रीयूनियन में भी बड़ा हाथ रहा था। यही कारण है कि रेंस WWE में विलन बन भी जाते हैं फिर भी बिग जिम उनके साथ काम करना जारी रख सकते हैं।1- WWE में रोमन रेंस के हील टर्न लेने पर उनके खिलाफ हो सकते सैमी ज़ेनसैमी ज़ेन पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने रोमन रेंस के हील ट्राइबल चीफ के रूप में की गई मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। बता दें, सैमी ने Royal Rumble 2023 में रोमन की केविन ओवेंस के खिलाफ जीत के बाद उनपर स्टील चेयर से अटैक करते हुए ब्लडलाइन छोड़ दिया था। पिछले साल जे उसो की ब्लडलाइन में वापसी के कुछ समय बाद ज़ेन ने भी इस फैक्शन को जॉइन कर लिया था। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि सैमी ज़ेन, रोमन रेंस के हील टर्न लेने की स्थिति में ब्लडलाइन में टिकने वाले नहीं हैं। संभव है कि इस वजह से रोमन vs सैमी रीमैच की नींव भी पड़ सकती है।1- WWE में रोमन रेंस के हील टर्न लेने पर उनका साथ दे सकते हैं द रॉक View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने पिछले साल WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान रोमन रेंस का भरपूर साथ दिया था। रॉक मौजूदा समय में फाइनल बॉस कैरेक्टर में हैं और पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद उन्होंने संकेत दिए कि वो अभी भी हील हैं। बता दें, द ग्रेट वन ने ब्लू ब्रांड में रिटर्न के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी तरफ होने का ऑफर दिया था। अगर रोमन रेंस हील टर्न ले लेते हैं तो शायद इससे द रॉक को सबसे ज्यादा खुशी होगी। ऐसा इसलिए हैं रोमन के विलन बनने पर रॉक के लिए उन्हें अपनी बातों में फंसाना आसान हो जाएगा। इस स्थिति में फाइनल बॉस, रेंस की मदद से ऑन-स्क्रीन WWE पर पूरी तरह कंट्रोल पा सकते हैं।