2 मौजूदा चैंपियन जिनके साथ 2025 में WWE में Roman Reigns काम कर सकते हैं और 2 जिनके साथ शायद उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा

WWE
इन स्टार्स को मिल सकता है बड़ा मौका (Photo: WWE.com)

Champions With Roman Reigns Can Work & Not: WWE से इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) बाहर चल रहे हैं। 2025 के दो महीने पूरे होने वाले हैं और कंपनी को बढ़िया सफलता मिली। साल खत्म होने में अभी बहुत लंबा समय है। रेंस के ऊपर सभी की नज़रें टिकी होंगी। उनके बड़े मुकाबले होने वाले हैं। कुछ यंग स्टार्स के साथ वो काम कर उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन दो मौजूदा चैंपियन की बात करेंगे जिनके साथ 2025 में रेंस कार्य कर सकते हैं और दो जिनके साथ शायद उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा।

Ad

#1 काम कर सकते हैं: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ हो सकती है रोमन रेंस की टक्कर

Ad

पिछले साल SummerSlam में गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से अभी तक उन्होंने बढ़िया काम किया है। 2025 में उनकी और रोमन रेंस की टक्कर भी संभव है। रोमन के साथ काम करके द रिंग जनरल ऊंची उड़ान भर सकते हैं। कंपनी द्वारा उन्हें ये बड़ा मौका दिया जा सकता है। वैसे रोमन और गुंथर की राइवलरी में काफी मजा आएगा। फैंस भी इनके बीच मुकाबले को जरूर देखना चाहेंगे।

#1 मौका नहीं मिल पाएगा: WWE में इस साल शायद कोडी रोड्स और रोमन रेंस काम नहीं करेंगे

Ad

WWE WrestleMania 39 और 40 में रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। पिछले साल मेनिया में कोडी ने ही रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। 2025 में अब दोनों साथ काम करते हुए शायद नज़र नहीं आएंंगे। ऐसा हुआ तो कहीं ना कहीं फैंस का गुस्सा भी फूट सकता है। WWE इतनी जल्दी दोनों के बीच राइवलरी शुरू करने की गलती बिल्कुल नहीं करेगा।

#2 काम कर सकते हैं: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को मिल सकता है मौका

Ad

ब्रॉन ब्रेकर का इस समय दूसरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन चल रहा है। ब्रेकर अच्छा काम कर रहे हैं। कंपनी भी उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में बिल्ड कर रही है। ऐसे में रोमन रेंस के साथ उन्हें कार्य करने का मौका मिल सकता है। कंपनी ने जरूर बड़ा प्लान बनाया होगा। ब्रेकर अगर रेंस के साथ काम करेंगे तो उन्हें बहुत फायदा मिलेगा। रेंस से वो बहुत कुछ सीख सकते हैं।

#2 मौका नहीं मिल पाएगा: WWE यूएस चैंपियन शिंंस्के नाकामुरा की बुकिंग काफी कमजोर रही है

Survivor Series में पिछले साल शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियनशिप जीती थी। तब से अभी तक उनकी बुकिंग ज्यादा कुछ खास नहीं रही है। ऐसा भी हो सकता है कि वो बहुत जल्द अपना टाइटल गंवा दें। उनका और रोमन रेंस का इस साल साथ काम करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। नाकामुरा के अलावा अन्य कई काबिल स्टार्स हैं जिनके साथ कंपनी रेंस का मैच बुक कर सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications