WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है, जिसने बहुत लंबे समय से इस इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। इस दौरान कई बड़े इवेंट्स की शुरुआत की गई, जो आगे चलकर आइकॉनिक बने। इन्हीं में से एक इवेंट का नाम रॉयल रंबल (Royal Rumble) भी है, जिसे काफी समय से रंबल मैच हर साल यादगार बनाते रहे हैं।Royal Rumble मैचों में 30 सुपरस्टार्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं और खास बात ये है कि कई भारतीय या भारतीय मूल के सुपरस्टार्स भी कई बार इस आइकॉनिक मैच का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें ये गौरव अभी तक हासिल नहीं हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 2 भारतीय WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो 5 या उससे अधिक बार रंबल मैच में आ चुके हैं और 2 जो कभी इसका हिस्सा नहीं बने।#)WWE सुपरस्टार वीर महान - कभी नहीं आएVeer Mahaan@VeerMahaanThis is the roar that means ...."It's safer if you move out of my way"8327589This is the roar that means ...."It's safer if you move out of my way" https://t.co/Xt0LCdH0zNवीर महान ने साल 2018 में WWE को जॉइन किया था और आगे चलकर NXT में उन्होंने साथी भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा के साथ द इंडस शेर नाम की टीम बनाई। उन्हें 2021 में मेन रोस्टर पर लाया गया, लेकिन उनके सिंगल्स रन की शुरुआत साल 2022 में WrestleMania 38 के बाद शुरू हुई।उन्हें सिंगल्स पुश दिया गया, लेकिन अब वो NXT में वापस जाकर सांगा के साथ जुड़ चुके हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है और पिछले करीब 5 सालों में उन्हें एक बार भी Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है। उनका मॉन्स्टर किरदार रंबल मैच में उन्हें बहुत मजबूत दिखा सकता था, दुर्भाग्यवश आज तक ऐसा हुआ नहीं है।#)जिंदर महल - 5 बारethan morgan@tribal_chefJust watched the 2018 men’s royal rumble match again, they really wanted you to forget that jinder mahal was a jobber before he became wwe champion #RoyalRumble69859Just watched the 2018 men’s royal rumble match again, they really wanted you to forget that jinder mahal was a jobber before he became wwe champion 😂 #RoyalRumble https://t.co/2ulc6LtCdpजिंदर महल को WWE में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त है। इस दौरान उन्होंने एक जॉबर रेसलर से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर तय किया, लेकिन अब दोबारा उन्हें संघर्षपूर्ण दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने पहली बार साल 2012 में Royal Rumble मैच में एंट्री ली थी, जिसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।उसके बाद वो 4 अन्य मौकों पर इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं और उनका आखिरी अपीयरेंस Royal Rumble 2019 में आया, जहां वो केवल 30 सेकंड बाद एलिमिनेट हो गए थे। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जिंदर 5 बार इस मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बने लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं।#)शैंकी - कभी नहीं आएWWE@WWEWait where did @JinderMahal and @DilsherShanky come from?! #SmackDown667179Wait where did @JinderMahal and @DilsherShanky come from?! #SmackDown https://t.co/onvLDSwBA5इतिहास गवाह रहा है कि WWE में बहुत कम जायंट सुपरस्टार्स को सफलता मिली है। 7 फुट लंबे और 300 पाउंड्स से अधिक वजन के रेसलर शैंकी मौजूदा रोस्टर के जायंट सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2020 में दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में कदम रखा था और कुछ समय पहले तक जिंदर महल के पार्टनर के तौर पर ऑन-स्क्रीन नज़र आ रहे थे।शैंकी अभी बहुत युवा हैं और उन्हें सही मेंटरशिप मिले तो वो फ्यूचर सुपरस्टार बन सकते हैं। वहीं जायंट सुपरस्टार्स का एंगल हमेशा Royal Rumble मैचों को दिलचस्प बनाता आया है, मगर 7 फुट लंबे भारतीय रेसलर को अभी तक ये मौका नहीं मिल पाया है।#)द ग्रेट खली - 9 बारMohammad Ameer Hamza 🥶@mameerhamza_The Undertaker shocked the world when he single handedly ELIMINATED The Great Khali in the 2007 Royal Rumble Match!•#WrestlingCommunity #WrestlingTwitterThe Undertaker shocked the world when he single handedly ELIMINATED The Great Khali in the 2007 Royal Rumble Match!•#WrestlingCommunity #WrestlingTwitter https://t.co/JaSA5GiG9Rद ग्रेट खली WWE के सबसे सफल भारतीय सुपरस्टार्स में से एक रहे। जब 2006 में उन्होंने अपने डेब्यू सैगमेंट में द अंडरटेकर को बुरी तरह पीटा तब उम्मीद की जाने लगी थी कि खली एक खतरनाक मॉन्स्टर के रूप में उभर कर सामने आएंगे। इसी खतरनाक किरदार ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया, मगर उनके करियर के आखिरी कुछ साल जॉबर रेसलर के रूप में गुजरे।उनका Royal Rumble मैच में डेब्यू साल 2007 में हुआ, जिसमें उन्होंने 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। वो अपने करियर में कुल 9 बार रंबल मैच का हिस्सा बने, लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए। Greatest Royal Rumble मैच को ना देखें तो वो आखिरी बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए रंबल मैच का हिस्सा 2014 में बने थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।